Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चुडैल कहे जाने...

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चुडैल कहे जाने को लेकर रिया चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं – ‘हां मैं डायन हूं’

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जमकर चर्चा का केंद्र बना था। सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को अपने जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक्टर की मौत के मामले में ड्रग एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था, और सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक में रिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा था और उन्हें डायन, चुडैल जैसे तरह-तरह के नामों से बुलाया जा रहा था। ऐसे में अब आखिरकार रिया ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बात की है।

Rhea Chakraborty

सुशांत की मौत के बाद Rhea Chakraborty को कहा जाता था चुडैल

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई लोगों को उनकी मौत का जिम्मेदार मानकर घेरे में लिया गया था, जिसमें रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल था। चूंकि रिया सुशांत सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं, तो उनपर ही सुशांत की हत्या का आरोप लगाया जा रहा था। ऐसे में लोग उन्हें डायन, चुडैल और विच हंट जैसे नामों से बुलाते थे। अब आखिरकार रिया ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को जमकर मुहंतोड़ जवाब दिया है।

Rhea Chakraborty

रिया ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, रिया ने कहा है कि, ‘जब आपको चुडैल, विषकन्या, कातिल, ड्रग  पेडलर जैसे नामों से बुलाया जाता है, तो आपके पास उस व्यक्ति को जाने देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। अगर लोग सोचते हैं कि वह एक चुड़ैल या ड्रग पेडलर है तो एक समय के बाद इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि किसी के भी कहने से हम वो बन नहीं जाते हैं।’

Rhea Chakraborty

हां मैं हूं चुडैल – रिया चक्रवर्ती

आपको बता दें कि इस दौरान रिया ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, ‘अगर आपको लगता है कि मैं एक चुड़ैल हूं, तो हां मैं हूं। अगर आपको लगता है कि मैं बेवकूफ हूं तो शायद मैं बेवकूफ हूं। इस बात से आगे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है। मुझे लगता है कि जिस दिन आपको इन बातों से फर्क पड़ना बंद हो जाता है। बस उसी दिन से आपको ट्रोल्स की बातों से फर्क पड़ना बंद हो जाता है।’

- Advertisment -
Most Popular