Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNarzo N-series: Dimensity 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए...

Narzo N-series: Dimensity 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट

Narzo N-series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी काफी समय से Narzo N सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme ने हाल ही में Project N सीरीज की शुरुआत को लेकर टीज किया था। रिपोर्ट की मानें तो ये और कोई नहीं बल्कि Realme Narzo N55 स्मार्टफोन होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme Narzo N55 को भारत में 12 अप्रैल, 2023 को दोपहर 12 बजे रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले, यह बताया गया था कि फोन अप्रैल 2023 के मध्य में जारी किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन वे जल्द ही करेंगे।

Realme Narzo N55 की कीमत और संभावित डिजाइन

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Realme Narzo N55 स्मार्टफोन में Realme C55 की तरह एक मिनी कैप्सूल फीचर होगा साथ ही डायनेमिक आइलैंड फीचर भी मौजूद रह सकता है। Narzo N55 कलर ऑप्शन के मामले में Prime Black और Prime Blue में आएगा। उपलब्धता के मामले में यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारत में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध हो सकता है।

वहीं रियलमी ने अभी तक फोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया है। मगर, पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme Narzo N55 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15 हजार से कम हो सकती है।

Realme Narzo N55
Realme Narzo N55

Realme Narzo N55 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रेंडर्स और लीक्स के अनुसार, रियलमी नार्जो एन55 डिवाइस में पांच स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। यूजर्स को 4GB, 6GB और 8GB स्टोरेज के साथ 64 और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 13 आधारित Realme UI 4.0 पर रन करेगा। पावर के लिए Dimensity 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। साथ ही, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular