PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ, खुशी से फूले नहीं समा रहे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

PM Modi

PM Modi

PM Modi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। विवेक ने जब से द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म बनाई है तब से ही वो अक्सर किसी ना किसी विवादों से घिरे नजर आते हैं। वहीं हाल ही में विवेक की  मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं।

‘द वैक्सीन वॉर’ से सभी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन डायरेक्टर की इन उम्मीदों पर अब पानी फिरता नज़र आ रहा है। ‘द वैक्सीन वॉर’ को विवेक अग्निहोत्री ने काफी प्रमोट भी किया था, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द वैक्सीन वॉर की तारीफ की है।

PM Modi ने की ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ

आपको बता दें कि हाल ही में  राजस्थान के जोधपुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ का जिक्र करते हुए कहा ‘मैंने  सुना है एक फिल्म आई है ‘द वैक्सीन वॉर’। अच्छा है हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए रात दिन मेहनत की। अपनी लैब में एक ऋषि की तरह साधना की और उसमें हमारी महिला वैज्ञानिकों ने भी अदभूत काम किया।

ये भी पढ़े: Neetu Kapoor : ऋषि कपूर से पहली मुलाकात में घबरा गईं थी नीतू कपूर, बोंली- ‘वो काफी डरावना था’

उन सारी बातों क एक बढ़िया तरीके से ‘द वैक्सीन वॉर’ में दिखाया गया है। उस फिल्म को देखने के बाद गर्व हो रहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसा-ऐसा काम किया है। मैं यह फिल्म बनाने वालों को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने ये फिल्म बनाकर देश के वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया’

विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का धन्यवाद

पीएम मोदी से अपनी फिल्म की तारीफ सुनने के बाद विवेक अग्निहोत्री खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। डायरेक्टर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते उन्हें धन्यवाद कहा है। डायरेक्टर ने लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी से ये सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को सराहा। महिला वैज्ञानिकों ने कॉल किया और वो भावुक हो गईं।’

Exit mobile version