Paresh Rawal Reaction: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। हर दिन फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई न कोई बयान आ रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जगह कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को कास्ट किए जाने की खबर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर चर्चा और बढ़ गई है। हाल ही में सुनिल शेट्टी ने फिल्म में अक्षय को रिप्लेस किए जाने को लेकर बयान दिया था और कहा था कि उन्हें उम्मीद है सब ठीक होगा। अब इस फिल्म को लेकर परेश रावल (Paresh Rawal) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने चौकाने वाली बात कही है।
परेश रावल ने कही ये बात
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “कई एक्टर्स क्रिएटिव डिसीजन्स से खुद को पीछे रखते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह मेकर्स पर ही निर्भर रहता है। ऑडियंस को कुछ नया ‘हेरा फेरी 3’ में चाहिए। मेकर्स का निर्णय है कि वह इस फिल्म के जरिए किसे वापस लेकर आना चाहते हैं। प्रोड्यूसर्स, राइटर्स और डायरेक्टर के ऊपर होता है कि वह कमर्शियल सेंस के बेसिस पर किसे फिल्म ऑफर करते हैं। मैं वैसे इस बारे में नहीं सोचता हूं, केवल अपने क्राफ्ट पर फोकस करने पर यकीन रखता हूं। फिल्म में कौन है कौन नहीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”
सुनिल शेट्टी ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में सवाल किए जाने पर सुनील शेट्टी ने कहा था, “सबकुछ ट्रैक पर चल रहा है। लेकिन मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिर अचानक से हो क्या गया। अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं। मैं ‘धारावी बैंक’ के प्रमोशन से जरा फ्री हो जाऊं तो मैं फिल्म के डायरेक्टर फिरोज नाडियाडवाला संग बैठकर इसके बारे में बात करूंगा। जानने की कोशिश करूंगा कि आखिर ऐसा हुआ कैसे। अक्षय, परेश और मैंने फिल्म के लिए कमिटमेंट दी थी, अचानक से यह ट्विस्ट आ गया, मुझे शॉक लगा है। चीजें सही दिशा में जाएंगी, ऐसी मुझे उम्मीद है।” इसके अलावा उन्होंने कहा था कि, ‘हेरा फेरी 3’, अक्षय के बिना अधूरी है। राजू, बाबू भैया और श्याम, तीनों ही आइकॉनिक किरदार हैं, जिनकी जर्नी एक साथ रही है. जब भी फिल्म की चर्चाएं होती हैं तो काफी एक्साइटमेंट होती है। मैं कोशिश करूंगा, चीजें अगर सही दिशा में जाएं। फिल्म में अक्षय हों, इससे अच्छी बात और क्या ही हो सकती है।‘