Home धर्म hanuman jayanti wishes 2024: इस हनुमान जयंती इन संदेशों के जरिए दें...

hanuman jayanti wishes 2024: इस हनुमान जयंती इन संदेशों के जरिए दें अपनों को बधाई, लिखें- जिन पर है श्रीराम….

0

Hanuman Jayanti Wishes 2024: सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व हैं। माना जाता है कि जो भी मनुष्य हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करता है, उनके सारे संकट देवता हर लेते हैं। इसी वजह से इन्हें संकट मोचन नाम से भी जाना जाता हैं। इस बार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी के आशिर्वाद से व्यक्ति को धन, विजय और आरोग्य का वरदान मिलता है। साथ ही उसका दुर्भाग्य सौभाग्य में परिवर्तित हो जाता हैं।

इस पावन पर्व पर लोग एक दूसरे को मैसेज (Hanuman Jayanti Wishes 2024) के माध्यम से हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी आपने परिजनों व दोस्तों को मैसेज के जरिए हनुमान जयंती की बधाई देना चाहते हैं तो आप इन चुनिंदा व खास संदेश के जरिए उन्हें बधाई दे सकते हैं।

हनुमान जयंती कोट्स (Hanuman Jayanti Wishes 2024 )

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे सभी दुखों के जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
तुम हो दुःख-भंजन
करूं मैं आपकी दिन रात-वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

जय श्रीराम जय हनुमान !!

hanuman janmotsav wishes in hindi

Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi - हनुमान जन्मोत्सव (जयंती) शुभकामनाएं, स्टेटस, फोटो - ReaderMaster

जिन पर है श्रीराम का वरदान
गदा धारी है जिनकी शान
बजरंगी है जिनकी पहचान
संकट मोचन है वो हनुमान
बोलो जय श्रीराम जय हनुमान !!
हनुमान जयंती की आपको अनंत शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम
जिनके तन में बसे हैं श्री राम
संसार में जो है सबसे बलवान
ऐसे प्यारे है मेरे हनुमान
जय श्रीराम जय हनुमान !!

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं ! hanuman jayanti shubhkamnaye in hindi

Exit mobile version