Nawazuddin-Aaliya: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पत्नी संग चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। नवाज अब अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं और दोनों ने सेटलमेंट की प्रतिक्रिया भी शुरू हो गई है। जहां नवाज इन दिनों अपनी फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं तो वहीं एक्टर की पत्नी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में दुबई ट्रिप से लौटी आलिया ने एक तस्वीर पोस्ट की और तो लोग पूछने लगने कि क्या उनको ‘समवन स्पेशल’ मिल गया है।
आलिया ने शेयर की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो
आपको बता दें कि आलिया और नवाज के दोनों बच्चे दुबई में रहते है और वही से अपनी ढ़ाई पूरी कर रहे हैं। पति पत्नी की इस लीगल लड़ाई में दोनों बच्चों की पढ़ाई पर बेहद असर पड़ रहा हैं। इस लिए कोर्ट ने कहा था कि बच्चों को दुबई में ही पढ़ाई पूरी करने दें और दोनों बच्चों को वक्त भी दें। वहीं बच्चों में साथ दुबई में आलिया रहती हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं साथ ही एक भावुक कैप्शन भी लिखा है, जिसके बाद से ही तमाम लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद आलिया मूव ऑन कर एक नए रिश्ते में जुड़ चुकी हैं। आलिया ने एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है और स्माइल कर रहे हैं वहीं दोनों की कंफर्टेबिलिटी देखकर साफ पता चलता है कि वो एक दूसरे के साथ कितने सहज हैं। आलिया ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि मैंने एक रिश्ते को 19 साल सहेज और संभाल कर रखा। लेकिन मेरी जिंदगी में मेरे बच्चे ही मेरी प्राथमिकता हैं, थे और हमेशा ही रहेंगे। हालांकि कुछ रिश्ते ऐसे हैं जो दोस्ती से बढ़कर होते हैं। और ये वही रिश्ता है। मैं आप सब लोगों के साथ अपनी खुशी साझा कर रही हूं। क्या मुझे खुश रहने का अधिकार नहीं है।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
गौरतलब है कि आलिया इस फोटो पर सोशल मीडिया पर मिक्स इमोशन वाले कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। हालांकि ज्यादातर यूजर्स ने आलिया को इस नए रिश्ते के लिए शुभकामनाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके लिए खुश हैं। हमेशा ऐसे ही खुश रहिए। उधर दूसरे यूजर ने अपने कमेंट में लिखा कि हां बिल्कुल आपको खुश रहने का अधिकार है।