Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधMumbai News: शिवसेना के इस नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, शारीरिक...

Mumbai News: शिवसेना के इस नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, शारीरिक संबंध बनाकर किया महिला को गर्भवती

Mumbai News: उद्धव ठाकरे के गुट के पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर के खिलाफ 29 साल की एक महिला ने चौंकाने वाला दावा किया है। लड़की ने वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। ऐसे में कुछ तस्वीरें और ऑडियो के अंश भी मीडिया को दिए गए हैं। पीड़ित लड़की मंगेश सातमकर की कर्मचारी हैं, जो कई वर्षों से मंगेश सातमकर के सोशल मीडिया और जनसंपर्क का काम संभाल रही है।

पीड़िता के मुताबिक मंगेश सतमारकर ने शिवसेना की शाखा में भी उसका यौन शोषण किया था। पीड़िता के अनुसार, सातमकर ने इमारत के पीछे बने केबिन में उसपर यौन हमला किया। वहीं, जांच के दायरे में आए मंगेश सतमारकर ने अपना बयान दिया है। उनका दावा है कि ये आरोप पूरी तरह झूठा है। वे उसे कानूनी रूप से जवाब देंगे।

 यह भी पढ़े: “डिग्री नहीं करिश्मे से जीतते हैं मोदी…” प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर ठाकरे गुट से अलग है NCP का रूख!

एक नहीं कई बार किया यौन उत्पीड़न

पीड़िता का दावा है कि मंगेश सतमाकर ने उसे अपने घर बुलाया और परिवार के सदस्यों के मौजूद नहीं होने पर उसका यौन शोषण किया। इसी तरह पीड़िता का दावा है कि सातमकर ने उससे शादी करने का झांसा दिया। मंगेश सातमकर 3 दिसंबर को पीड़िता को लोनावाला में एक दोस्त के बंगले में ले गया, यह कहते हुए कि उसे कुछ बात करनी है। उसके बाद लोनावाला में मंगेश सातमकर ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया। कहा जा रहा है कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दो महीने बिना मासिक धर्म के रहने के बाद, पीड़िता ने गर्भावस्था परीक्षण किया, और वह गर्भवती हो गई थी। जब पीड़िता ने इसकी जानकारी मंगेश सातमकर को दी तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर घर पर ही आईपिल देकर गर्भपात कराने की सलाह दी। सतमाकर ने पीड़िता को इन गर्भपात की गोलियों से दर्द होने के बाद हर दिन पेन किलर की गोलियां लेने की भी सलाह दी और रोजाना पेन किलर की गोलियां उसके घर पहुंचाना जारी रखा। चिकित्सा अध्ययन में पाया गया कि पेन किलर दवाओं के दैनिक उपयोग के परिणामस्वरूप लीवर में सूजन आ गई थी। यह सब होने के बाद मंगेश सातमकर इधर-उधर की बातें कर पीड़िता को नजरअंदाज करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने न्याय के लिए महिला सोशल फाउंडेशन से मदद मांगी और फाउंडेशन की मदद से पीड़िता ने वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर के खिलाफ बलात्कार और यौन शोषण की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

सातमकर ने अपनी सफाई में कही ये बात

वहीं दूसरी और मंगेश सातमकर ने अपनी सफाई में कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं और वह इसका कानूनी तरीके से जवाब देंगे।

- Advertisment -
Most Popular