NEET UG 2023 के लिए 20 लाख से भी ज्यादा आवेदन आए, बना नया रिकॉर्ड

neet ug 2023

देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) में हर साल बड़ी संख्या में छात्र अपनी किस्मत आजमाते हैं। हालांकि इस साल NEET-UG के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। जी हां, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए इस साल रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए है।

11 लाख से ज्यादा छात्राएं शामिल

साल 2023 के लिए 20.87 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है, जिनमें 11.8 लाख फीमेल स्टूडेंट्स शामिल है, तो वहीं 9.02 लाख मेल स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। पिछले साल की तुलना में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 2.57 लाख ज्यादा है।

NEET UG 2023 के लिए इस बार सबसे ज्यादा आवेदन महाराष्ट्र से आए है। राज्य से 2.77 लाख छात्रों ने इसके लिए अप्लाई किया है। वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का नाम आता है। यूपी से कुल 2.73 लाख आवेदन मिले हैं। इनके अलावा राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश भी सबसे अधिक आवेदन करने वाली राज्यों की लिस्ट का हिस्सा है।

ध्यान देने वाली बात ये है कि NEET यूजी परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बीते कई सालों से लगातार बढ़ रही है। 2017 की बात करें तो तब इसके लिए 11.4 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जो 2018 में 16 प्रतिशत बढ़ गए थे। वही इस साल सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये आंकड़ा 20 लाख के भी पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि नीट-यूजी के जरिए एमबीबीएस के अलावा बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएससी (एच) नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है।

7 मई को होगा एग्जाम

इस साल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा। 200 मिनट के इस एग्जाम में 200 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। 13 भाषाओं में ये एग्जाम होंगे, जिसमें हिंदी, इंग्लिश के साथ कई क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल हैं।

Exit mobile version