IND vs BAN ODI: भारतीय टीम इस समय मीरपुर में है। कल से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों के वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। नेट पर प्रैक्टिस करते कई खिलाड़ी देखे गए। विराट कोहली ने भी नेट पर जमकर पसीना बहाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला सीरीज गवाने के बाद ये सीरीज भारत अपने नाम करना चाहेगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ की चोट के कारण बांग्लादेश दौरे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
The two Captains unveil the ODI series trophy on the eve of the 1st ODI at SBNCS, Mirpur.#BANvIND #TeamIndia pic.twitter.com/h08tPXn69b
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुरू होगी। बांग्लादेश के इस मैदान पर और भी मैच खेले जाने हैं। BCCI ने बांग्लादेश दौरे के लिए शमी को टीम में शामिल किया था। शमी एकदिवसीय और टेस्ट दोनों में टीम का हिस्सा थे और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करने को तैयार थे। लेकिन तेज गेंदबाज चोट के कारण 1 दिसंबर को भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाते नहीं दिखाई दिए।
Injury, in general, teaches you to appreciate every moment. I’ve had my share of injuries throughout my career. It’s humbling. It gives you perspective. No matter how many times I’ve been hurt, I’ve learned from that injury and come back even more stronger 💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻 pic.twitter.com/EsDLZd30Y7
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) December 3, 2022
प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए शमी
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे। अब उनका बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है। शमी के कंधे की चोट कितनी गंभीर है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन के कंधों पर होगा।
#UmranMalik to replace #MohammedShami in India's ODI squad#INDvsBAN
Read: https://t.co/WGHFazBsKp pic.twitter.com/AAfT2eTYSy
— IANS (@ians_india) December 3, 2022
उमरान मलिक को किया गया शामिल
मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआइ ने ट्टीट कर इस बारे में जानकारी दी। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम शमी पर निगरानी रखेंगे। मलिक न्यूजीलैंड दौर पर टीम इंडिया का हिस्सा थे।