Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे की स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, मैच...

World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे की स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, मैच के शेड्यूल मे हो सकता है बदलाव

World Cup Qualifiers 2023: भारत की मेजबानी में इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं। हालांकि, अभी तक केवल आठ टीमें ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर पाई है। अभी भी दो टीमों को इसके लिए कड़ी मेहनत दिखानी होंगी। अभी तक क्वालिफाई नहीं करने वाली टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीम भी शामिल है। ये दोनों टीमें बाकी टीमों से मजबूत है, ऐसे मे इनके पहुंचने के चांसेज ज्यादा है। इन्हीं दो टीमों के लिए जिंबाब्वे में क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स मुकाबलों के बीच एक बड़ी घटना हरारे स्पोर्ट्स क्लब में देखने को मिली। दरअसलस,  स्टेडियम के एक स्टैंड में भयानक आग लग गई जिसकी वजह से काफी नुकसान देखने को मिला।

आग लगने से किसी की नहीं गई जान

आग लगने के बाद पैसे का नुकसान तो हुआ ही लेकिन उस दौरान कोई मैच नहीं खेला जा रहा था और मैच खत्म हुए 6 घंटे बीत चुके थे। हालांकि, इसमें किसी की जान नहीं गई क्योंकि घटना के समय स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। यह घटना मंगलवार देर रात की है जहां हरारे स्पोर्टस क्लब मे भयानक आग लग गई थी।  उससे पहले इस मैदान पर जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच में मुकाबला खेला गया था। स्टेडियम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत वहां पहुंच गई। इसके बाद जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में जांच की जा रही है।

जिम्बाब्वे की टीम टेबल मे शीर्ष पर

बता दें कि इस टूर्नामेंट के बड़े मैच में इनमें से केवल दो टीमें ही जा पाएंगी। अभी तक क्वालिफायर्स के सभी मैच काफी रोमांचक रहे हैं जहां टेबल मे मेजबान देश जिम्बाब्वे की टीम शीर्ष पर है। दूसरे टेबल मे ओमान की टीम बढ़त बनाई हुई है। जिम्बाब्वे की टीम ने दोनों मुकाबले को जीतकर काफी बढ़िया खेल दिखाया है। हालांकि, आईसीसी ने इस घटना के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट अधिकारियों के साथ मिलकर स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके बाद स्थिति सामान्य देखते हुए उन्होंने मैचों के शेड्यूल में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular