Tuesday, November 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSooryavansham: ‘सूर्यवंशम’ बार-बार देख परेशान हुआ शख्स, कहा मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ी...

Sooryavansham: ‘सूर्यवंशम’ बार-बार देख परेशान हुआ शख्स, कहा मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ी तो कौन होगा जिम्मेदार

Sooryavansham: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ पिछले कई सालों से लगभग हर दिन टीवी चैनल पर दिखाई जा रही है। फिल्म के आए दिन प्रसारण से कुछ दर्शक काफी बोर भी हो गए हैं। एक शख्स तो ‘सूर्यवंशम’ के लगातार टीवी पर दिखाए जाने से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि उसने टीवी चैनल को चिट्ठी तक लिख डाली है। इस शख्स ने टीवी चैनल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि हम लोगों ने ‘सूर्यवंशम’ की पूरी कहानी जान ली है। हीरा ठाकुर के बारे में भी सारी जानकारी मिल गई है, अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण चैनल पर होता रहेगा।

326303168 216832857389145 6327298013463858363 n 1

सूर्यवंशम बार-बार देख परेशान हुआ शख्स

टीवी चैनल को लिखी गई ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चिट्ठी में शख्स ने लिखा, ‘आपके चैनल को सूर्यवंशम फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है, आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार को अच्छे से जान गया है। हम लोगों को सूर्य़वंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग कंठस्थ हो चुकी है।’

325875664 739638957564334 576244477051125888 n

वायरल हो रही है चिट्ठी

इसके आगे इस शख्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘आपका चैनल कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पर इसका विपरीत असर आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया सूचना देने का कष्ट करें’

बता दें, ‘सूर्यवंशम’ अमिताभ बच्चन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। साल 1999 में ये रिलीज हुई थी जिसमें बिग बी ने हीरा ठाकुर का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनका डबल रोल भी देखने को मिला था। सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म टीवी पर भी लगातार प्रसारित की जा रही है।

- Advertisment -
Most Popular