Tuesday, November 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनMamta Mohandas: कैंसर को हराने के बाद अब इस बीमारी से जूझ...

Mamta Mohandas: कैंसर को हराने के बाद अब इस बीमारी से जूझ रही हैं ममता मोहनदास, एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

Mamta Mohandas: साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) ने कुछ सालों पहले ही कैंसर जैसी बीमारी पर विजय हासिल की है। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद एक बड़ा खुलासा करते हुए अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैंसर को मात देने के बाद अब वह ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो से जूझ रही हैं। इस खबर को जानने के बाद फैंस उनके दुख का अंदाजा लगा पा रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस बीमारी से उनके शरीर पर हो रहे प्रभाव के बारे में भी बताया है। ऐसे में उनके फैंस और कई सितारें उन्हें हौसला दे रहे हैं।

Capture 18

एक्ट्रेस ने साझा की जानकारी

हाल ही में साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी का भी खुलासा किया है। शेयर किए गए तस्वीर में एक्ट्रेस ऑल ब्लैक आउटफिट में बैठी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। पोस्ट शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘डियर सन, मैं तुम्हें गले लगाती हूं, जैसे पहले कभी नहीं किया। धब्बे हैं, मैं अपना रंग खो रही हूं….हर सुबह मैं तुमसे पहले उठती हूं, धुंध से तुम्हारी पहली किरण निकलते हुए देखने के लिए। वो सब कुछ दे दो जो तुम्हारे पास है। मैं तुम्हारी कृतज्ञ रहूंगी हमेशा के लिए।’

309631377 813061053271734 6281952787631318750 n

फैंस ने बढ़ाया हौसला

एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद से ही उनके फैंस और उनके को-स्टार्स कमेंट कर उन्हें हौसला दे रहे हैं और उन्हें एक फाइटर बता रहे हैं। इसी के साथ लोग उनकी तारीफ करते हुए उनकी हिम्मत भी बढ़ा रहे हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जहां एक यूजर ने लिखा, ‘आप फाइटर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगी।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आपकी वजह से लाखों महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने उनका हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘आप सच में बहुत ही पावरफुल महिला हैं, हम सब को ऐसे ही प्रेरित करती रहिए’। इसी के साथ कई सितारें भी उनकी तारीफ करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

324898180 661243949132098 8278301282699511392 n

कैंसर को दिया था मात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ सालों पहले ही एक्ट्रेस का कैंसर वापस आ गया था, जिसके बाद उन्होंने अमेरिका जाकर अपना इलाज करवाया था और कैंसर पर विजय हासिल की थी। हालांकि उनका ये सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ था। साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान कैंसर के बारे में बात करते हुए उन्होंने उन मुश्किलों का जिक्र भी किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं नहीं कह सकती कि अब मैं उतनी ही मजबूत हूं, जितना पहली बार जब मुझे ये बीमारी हुई थी तब थी। मैं वो इंसान थी, जो किसी बात की चिंता नहीं करती थी, लेकिन इसके बाद मैं डर गई। पॉजिटिव रहो कहना आसान है, लेकिन हम इंसान है और हमारा डरना नॉर्मल है।’

- Advertisment -
Most Popular