Mahhi Vij Corona Positive: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी और फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारे इसकी चपेट में आने लगे हैं। किरण खेर और एम एम कीरावणी के बाद अब टीवी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा माही विज (Mahhi Vij) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी खुद माही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दिया है। इसी के साथ उन्होंने इसकी वजह से अपनी बेटी से दूर रहने का दर्द भी साझा किया है।
माही विज हुईं कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में माही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। एक्ट्रेस कोरोना संक्रमित होने के बाद से अपनी बेटी से दूर हैं, जिसका दर्द भी उन्होंने साझा किए गए वीडियो में बयां किया है। इसी के साथ उन्होंने सभी लोगों से कोरोना को सीरियस लेने का आग्रह किया है।
वीडियो में भावुक हुईं माही
माही द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कहती हैं, ‘मुझे कोविड हो गया है। पहले मुझे फीवर और जुकाम हुआ फिर सब मुझे बोल रहे थे कि टेस्ट मत करवाओ लेकिन मैंने टेस्ट करवाया और अब मैं पॉजिटिव हूं। मैं सेफ रहना चाहती थी क्योंकि बच्चे हैं घर पर तो मैंने टेस्ट कराया।’
माही ने दी सभी को सेफ रहने की सलाह
माही ने वीडियो में अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘ये कोविड पिछले कोविड से ज्यादा खराब है और मैं बस सबको यही बोलूंगी कि आप सेफ रहिए और अपना ख्याल रखिए। क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी वजह से हमारे पेरेंट्स या बच्चों को लगे। मैं अपने बच्चों से दूर हूं। तारा कहती है मम्मा के पास जाना है। मैं वीडियो पर तारा को देखती हूं और मुझे बहुत रोना आता है।’