Ludhiana crime: सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश! 18 लोगों को पुलिस छापेमारी के दौरान किया गिरफ्तार, लाखों का कैश जब्त

ludhiana crime: 18 arrest in betting

Ludhiana crime: पुलिस ने आईपीएल मैचों और सरकारी लॉटरी पर सट्टा लगाने के आरोप में कुल 18 लोगों को हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से कुल 2,59,800  रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस लाइंस के पास किराये का मकान लेकर थाना डिवीजन नंबर 8 में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे 13 और लोगों को पकड़ लिया गया है। बता दें कि उनके पास 2.46 लाख रुपये की नकदी थी जिसे जब्त कर लिया गया है।

गैंबलिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एएसआई ने इनकी पहचान दुर्गा पुरी निवासी विनोद कुमार, सानुज शर्मा, सोबित गर्ग, बीआरएस नगर निवासी अमरजीत सिंह, न्यू अमन नगर निवासी रमन कुमार, जोशी नगर निवासी राहुल भाटिया, कुंदन पुरी निवासी दीपांशु सहोता, न्यू कुंदन पुरी निवासी चेतन, पुर्षाथ, हैबोवाल निवासी मनदीप सिंह, हंबड़ां रोड निवासी सरवण सोनी तथा हैबोवाल की झंडू कालोनी निवासी प्रिंस के रूप में की है।

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted: मुंबई पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, भोजपुरी एक्ट्रेस भी गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार

रविवार की दोपहर पुलिस टीम को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी विनोद कुमार ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस डीएवी स्कूल से सटे इलाके में किराए का मकान ले रखा है। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा है। खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सरकारी लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी

वहीं थाना डिवीजन नंबर 2 ने सरकारी लॉटरी के बहाने सट्टा लगा रहे 5 लोगों को पकड़ा है। पकड़े जाने पर उनके पास 13,800 रुपये नकद थे। एएसआई कुलवंत सिंह के अनुसार इनकी पहचान जनकपुरी निवासी परमजीत, रामविलास, गुरमेल पार्क टिब्बा रोड निवासी गोपाल कपूर, गुरु अर्जुन देव नगर निवासी तरुण कुमार और न्यू शिवाजी नगर निवासी परमिंदर कुमार के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि आरोपित गणेश नगर की गली नंबर तीन में एक मोबाइल दुकान के प्रथम तल के एक कमरे में सरकारी लॉटरी की आड़ में सट्टा लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan crime: कोयले में मिलावट करने वाले बदमाशों का पर्दाफाश, 13 ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

Exit mobile version