Lucky Ali: बॉलीवुड सिंगर लकी अली को आज के समय में बहुत कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन एक समय पर फिल्म इंडस्ट्री में उनके गाए गानों का क्रेज अलग ही था। उन्होंने अपने करियर में बहुत ज्यादा गाने नहीं गाए हैं, लेकिन फिर भी उनके फैंस की कमी नहीं है। सिंगर आए दिन कई मुद्दों पर अपनी राय भी रखते रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनके एक बयान ने खलबली मचा दी है। दरअसल, बीते दिनों सिंगर ने अपने एक पोस्ट में ब्राह्मण शब्द को इब्राहिम से लिए जाने की बात कह दी थी, जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। ब्राह्मण समाज ने उनके इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की, जिसके बाद अब सिंगर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है।
लकी अली ने मांगी माफी
दरअसल, अपने पोस्ट को लेकर बढ़ते ट्रोलिंग को देखते हुए लकी अली ने हाल ही में एक पोस्ट करते हुए लोगों से माफी मांगी है और अपने पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका उद्देश्य केवल समाज के कई वर्गों के लोगों को एकजुट करना है नफरत फैलाना नहीं। सिंगर ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर एक और पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी पिछली पोस्ट पर हुए विवाद का एहसास है। मेरा इरादा किसी के बीच संकट या गुस्सा पैदा करने का नहीं था और मुझे इसका अफसोस है। मेरा इरादा हम सभी को एक साथ लाने का था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह सही नहीं है। मेरी बात का जो मतलब था वो गलत तरीके से पेश हुआ है। मैं जो पोस्ट कर रहा हूं उसके बारे में और अधिक जागरूक हो जाऊंगा। मेरे शब्दों ने मेरे कई हिंदू भाइयों और बहनों को परेशान किया है। इसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं।’
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीते दिनों रविवार को लकी अली ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, ब्राह्मण शब्द इब्राहिम से आया है, जिसे सभी देशों का पिता माना जाता है।‘ उन्होंने आगे कहा था कि, ‘ब्राह्मण इब्राहिम के वंशज हैं। अलैहिस्सलाम….सभी देशों के पिता…तो हर कोई आपस में बिना वजह क्यों लड़ता और बहस करता है।‘ गौरतलब है कि उनके इस बयान पर ब्राह्मणों का आक्रोश गलत नहीं था। भले ही उनका मतलब कुछ भी हो, लेकिन आज के समय में जब धर्म को लेकर लोगों के बीच इतने मुद्दे सामने आ रहे हैं ऐसे में सेलेब्स को किसी भी प्रकार के विवादित बयान से दूर रहना चाहिए।