Monday, October 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनLakshmi Manchu: लक्ष्मी मांचू ने शख्स को थ्प्पड़ मारने के मामले पर...

Lakshmi Manchu: लक्ष्मी मांचू ने शख्स को थ्प्पड़ मारने के मामले पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘वो इसी का हकदार था’

Lakshmi Manchu: फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू इन दिनों सुर्खियो में छाई हुई हैं। दरअसल लक्ष्मी मांचू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रही थीं और कैमरे के सामने आकर उनके इंटरव्यू में बाधा डालने वाले एक शख्स को पीट रही थीं। लक्ष्मी मांचू के इस इंटरव्यू ने काफी लाइमलाइट बटोरी। वहीं अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा है कि उन्होंने जो किया ठीक किया साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि वह शख्स इसी के लायक था।

ezgif.com gif maker 25

ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना को आने लगे थे खुदखुशी के ख्याल, जानें क्या थी ऐसी वजह

Lakshmi Manchu ने शख्स को थपड़ मारने पर तोड़ी चुप्पी

वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बात करते हुए लक्ष्मी मांचू ने कहा, “वह शख्स अच्छी तरह जानता था कि मैं रेड कार्पेट पर हूं। वो कोई रेंडम पर्सन हीं था जो वीडियो बना रहा था। लेकिन वह इतना लापरवाह था, और कैमरे के सामने से ही निकल गया। मैं एक एक्टर हूं, आप मेरे कैमरे के सामने मत आइए। किसी भी कलाकार के साथ ऐसा कभी न करें। उसे उचित रूप से वही मिला जिसका वह हकदार था। ये बेसिक मैनर्स हैं जो लोगों में नहीं हैं। मैंने उसे थप्पड़ मारा और वह इसका हकदार था। मैं अपने रास्ते से नहीं भटका। वह मेरी दुनिया में आया।”

ूप्पूीपूी

इस वजह से एक्ट्रेस ने उठाया था हाथ

गौरतलब है कि एक्ट्रेस अबू धाबी में हाल ही में आयोजित SIIMA अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर एक इंटरव्यूअर से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं। जब वह माइक पर बोल रही थी तभी एक शख्स कैमरे के सामने आता है, गुस्से में मांचू उसकी पीठ पर हाथ मारती है। जब एक अन्य शख्स ने उनके इंटरव्यू को रोकने की कोशिश की तो वह कहती नजर आईं, ‘कैमरे के पीछे जाओ यार। बेसिक।’

- Advertisment -
Most Popular