Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यJoint Disorders : क्या आपकी भी हड्डियों से आती है कट-कट की...

Joint Disorders : क्या आपकी भी हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज? जानिए कहीं बड़ी समस्या का संकेत तो नहींं?

Joints pop & click sound Causes : आज के समय में अधिकांश लोगों को हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने लगी है। कम उम्र में ही लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही है। इसके अलावा कई बार उठते-बैठते हड्डियों से कट-कट की आवाज भी आती है। लेकिन हड्डियों (Joints pop & click sound Causes) से कट-कट की आवाज आना कमजोर हड्डियां या ज्वाइंट्स का संकेत नहीं होता है। बल्कि ये कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकती है। तो आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में विस्तार से-

यह भी पढ़ें- Almond Butter Benefits : दिल और हड्डियों के लिए वरदान हैं आलमंड बटर, गंभीर बीमारियों में भी मिलेगी राहत

इस वजह से हड्डियों से आती है कट-कट की आवाज

 joints pop and click sound- India TV Hindi

ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis)

ऑस्टियोआर्थराइटिस, ये एक ऐसी समस्या है, जिसमें हड्डियों (Joints pop & click sound Causes) के बीच की कुशनिंग एक दूसरे से घर्षण खाकर घिसने व नमी कम होने लगती है। इससे जोड़ों के बीच सूजन की परेशानी होती है। साथ ही हड्डियों को मोड़ने में दिक्कत आती है, जिसके कारण कई बार हड्डियों से कट-कट की आवाज आने लगती हैं।

रनर्स नी (Patellofemoral pain syndrome) 

रनर्स नी या पेटेलोफेमोरल पेन सिंड्रोम की समस्या में भी हड्डियों (Joints pop & click sound Causes) से कट-कट की आवाज आती हैं। ये परेशानी तब होती है, जब कोई व्यक्ति अचानक से ज्यादा एक्टिव हो जाता है। जैसे कि दौड़ना-कूदना आदि।

कैसे रोकें हड्डियों से कट-कट की आवाज को (Joints pop & click sound Prevention tips)

Why Do My Joints Make Noise ― Clicking and Popping? – Cleveland Clinic

हड्डियों (Joints pop & click sound Causes) से कट-कट की आवाज की समस्या को कम करने के लिए नियमित रूप से इन चीजों का सेवन करें-

  • ड्राई फ्रूट्स
  • अलसी के बीज
  • मछली
  • रोजाना 1 चम्मच घी खाएं
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

यह भी पढ़ें- Foods for Healthy Bones : कमजोर हड्डियों की समस्या से हैं परेशान? इन फूड्स का करें सेवन

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular