Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यAnti-Aging Foods : जवानी को बरकरार रखने के लिए खाएं ये फल,...

Anti-Aging Foods : जवानी को बरकरार रखने के लिए खाएं ये फल, हार्वर्ड की रिसर्च में हुआ खुलासा

Anti-Aging Foods : महिला हो या पुरुष हर कोई लंबे समय तक जवान रहने की इच्छा रखता हैं। इसके लिए वह विभिन्न उपायों को अपनाते हैं। हालांकि उम्र का बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिसे कम या रोका नहीं जा सकता है, लेकिन अब लंबे समय तक जवां रहने के एक अनोखे तरीके का खुलासा हुआ है। ये खुलासा ओर किसी ने नहीं बल्कि अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल इंस्टीट्यूट ने किया है। हार्वर्ड मेडिकल के शोध में पता चला है कि लंबे समय तक जवानी को बरकरार रखने के लिए हेल्दी खान-पान और हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। ऐसे में इन चीजों (Anti-Aging Foods) के सेवने से आसानी से व्यक्ति अपने आप को जवां रख सकता हैं।

यह भी पढ़ें- Yoga Benefits : यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए करें ये योगासन, साथ ही मिलेंगे अन्य फायदे

जवानी का खजाना

15 Powerful Anti-Aging Foods to Live Longer, Science-based

  • रिसर्च के मुताबिक जवानी को बरकरार रखने के लिए बैरीज (Anti-Aging Foods) यानी कि स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी और जामुन आदि फल खाने चाहिए। ये सब एंटी एजिंग फूड होते हैं, जिससे स्किन और नसें डैमेज नहीं होती है।
  • बैरीज के अलावा हरी पत्तेदार सब्जियां (Anti-Aging Foods) खाना भी शरीर के लिए अच्छा होता है। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स की पर्याप्त मात्रा होती है, जिससे स्किन, आंखें और ब्रेन हेल्थ होते हैं। साथ ही मेमोरी भी बूस्ट होती है।
  • बादाम, अखरोट, पिश्ता और काजू आदि ड्राईफ्रूट (Anti-Aging Foods) में भी एंटी-एजिंग गुण होते है, जिसके सेवन से स्किन हेल्दी रहती है। साथ ही नसों के डैमेज होने का खतरा भी कम हो जाता है, जिससे व्यक्ति आसानी से लंबे समय तक जवां रख सकता हैं।

यह भी पढ़ें- Jimikand Benefits : जिमीकंद की सब्जी खाने से शरीर को मिलते है अनगिनत फायदे, वजन भी होगा कम

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular