Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडपहलगाम आतंकी हमले पर भड़की Kangana Ranaut, बोलीं- आतंकवाद का धर्म होता...

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़की Kangana Ranaut, बोलीं- आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी…..

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर आई। आतंकवादियों ने घाटी में घूमने आए पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह घटना पहलगाम के एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर हुई, जिससे पूरे देश में चिंता और गुस्सा फैल गया। यह हमला आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किया गया था, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कोई साधन नहीं था। इस घटनाक्रम से न सिर्फ आम लोग, बल्कि बॉलीवुड सितारे भी शोक और गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Kangana Ranaut ने किया ये पोस्ट

कंगना रनौत ने दो पोस्ट की है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.’ वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- ‘उन्होंने उन लोगों पर गोलियां चलाईं, जिनके हाथ में कुछ भी नहीं था खुद को बचाने के लिए. इतिहास में हर युद्ध, युद्धक्षेत्र में लड़े गए हैं. जब से इन नपुंसको को हथियार मिले हैं ये आम-मासूम लोगों पर गोली चलाते हैं. इन डरपोकों से कैसे लड़ा जाए, जो युद्धक्षेत्र के बाहर ही लड़ना चाहते हैं.’

kangana sate

kangana

 

Untitled Project 27

पहलगाम आतंकी हमले पर अनुपम खेर हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर काफी भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है. हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा गया है, उससे मन दुखी तो है, लेकिन क्रोध और गुस्से की इंतेहा की कोई सीमा भी नहीं है. मैंने जिंदगी में कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए बहुत बार देखा है. कश्मीर फाइल्स इसी की एक छोटी सी कहानी थी, जिसे काफी सारे लोगों ने प्रोपेगेंडा बोला था.”

उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान के अलग-अलग इलाकों से छुट्टियां मनाने आए लोगों से उनका धर्म पूछकर मार देना, इस पर कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं उस महिला की तस्वीर को भूल नहीं सकता, जो अपनी पति के शव के पास बैठी है.मैं उस पल्लवी का इंटरव्यू सुना, जिसमें वो कह रही थी कि आतंकियों ने जब मेरे पति को मारा तो मैंने खुद को और अपने बेटे को मारने के लिए बोली, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि शायद वो कोई पैगाम पहुंचाना चाह रहे थे.”

- Advertisment -
Most Popular