Friday, March 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKamya Panjabi: काम्या पंजाबी ने सोनाक्षी सिन्हा पर कसा तंज, बोलीं- बड़े...

Kamya Panjabi: काम्या पंजाबी ने सोनाक्षी सिन्हा पर कसा तंज, बोलीं- बड़े स्टार की बेटी, लेकिन एक्टिंग नहीं आती…

Kamya Panjabi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘दहाड़’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। फैंस की तरफ से इस सीरीज को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। वहीं अब टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी दहाड़ वेब सीरीज को लेकर सोनाक्षी की एक्टिंग पर सवाल उठाया हैं। हाल ही में एक्ट्रेस से एक सवाल पूछा गया था जिसमें उन्होंने सोनाक्षी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे साफ लग रहा था कि उन्होंने सोनाक्षी पर तंज कसा है। काम्या ने ओटीटी स्पेस से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पहला प्यार टेलीविजन है और वह ऐसा करके बहुत खुश हैं.कास्टिंग डायरेक्टर्स के हाथों पक्षपात का सामना करने के बारे में एजाज खान की टिप्पणी पर रिएक्शन के साथ ही काम्या ने टीवी एक्टर्स के लिए वेब स्पेस में घुसना कैसे मुश्किल हो जाता है पर भी बात की।

067c7a2636

काम्या ने साधा सोनाक्षी पर निशाना

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काम्या ने कहा कि कितने ओटीटी एक्टर्स अपने काम में अच्छे नहीं हैं। बिना नाम लिए काम्या ने हाल ही में आई एक वेब सीरीज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़े एक्टर की बेटी ने इसके साथ अपना डेब्यू किया है। जब उन्होंने उस शो को देखना शुरू किया, तो वह पहले एपिसोड से आगे नहीं देख पाई क्योंकि एक वेटरन एक्टर की बेटी ठीक से एक्टिंग भी नहीं कर सकी थी।

kamya1sonakshi 2023 6 8 5 10 21 thumbnail

काम्या नहीं करना चाहती ओटीटी पर काम

बता दें कि काम्या पंजाबी शक्ति अस्तित्व के अहसास की और संजोग जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वे ओटीटी से जानबूझकर दूर हैं और कहा कि वे ओटीटी के लिए अपने टीवी करियर को सैक्रिफाइस नहीं करेंगी। काम्या ने कहा, “ मैं ऐसी नहीं हूं जो कहूंगी की मैं फिल्मों या ओटीटी की दुनिया में आना चाहती हूं। मुझे टीवी ज्यादा पसंद है और यही मेरी प्रायोरिटी भी है। मेरा पहला प्यार टेलीविजन है और मैं यहां खुश हूं।”

- Advertisment -
Most Popular