Sunday, December 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीबीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में शुरू, मिशन...

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से दिल्ली में शुरू, मिशन 2024 पर होगी विशेष चर्चा

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज से यानी 16 जनवरी से शुरू हो रही है। ये बैठक राजधानी दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में 16-17 जनवरी को होगी। इसे लेकर बीजेपी मुख्यालय में तैयारी चल रही है। इस बड़ी बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जे.पी.नड्डा कर रहे है। दो दिन चलने वाली इस बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

bjp national executive meeting
bjp national executive meeting

वहीं पीएम मोदी का आज दिल्ली में रोड शो भी है। रोड शो को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिख रही है। बीजेपी की इस दो दिवसीय बैठक में आगामी विधानसभा एंव लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति बनेगी और कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। इस बैठक में PM मोदी, अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 350 कार्यकारी सदस्य शामिल होंगे।

bjp national executive meeting
bjp national executive meeting

मिशन 2024 की रणनीति को लेकर बैठक

बीजेपी की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का लक्ष्य मिशन 2024 की रणनीति को तैयार करना है। दरअसल, आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के लिए इस बैठक में बड़े फैसले लिए जाएंगे और नीतियां बनाई जांएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी जिन 4 मुख्य प्रस्तावों को पारित कराने की कोशिश कर रही है, वे आर्थिक, राजनीतिक, गरीब कल्याण और भारत की G20 अध्यक्षता हैं। प्रधानमंत्री मंगलवार को बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

bjp national executive meeting
bjp national executive meeting

रोड शो पर पीएम मोदी

आज 16 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी करीब 4 बजे पटेल चौक से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो को लेकर काफी तैयारियां चल रही है। आज आप पटेल चौक से लेकर कार्यकारिणी बैठक स्थल तक के स्थानो को पोस्टरों, बैनरों और झंडों से भरा देखेंगे। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के बड़े बड़े कट आउट भी लगाए गए हैं।

- Advertisment -
Most Popular