Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधराजस्थान: जालोर में शिक्षक ने स्कूल के स्टोर में किया छात्रा के...

राजस्थान: जालोर में शिक्षक ने स्कूल के स्टोर में किया छात्रा के साथ घिनौना काम, छुट्टी के दिन बुलाया स्कूल

राजस्थान के जालोर जिले से शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। दरअसल,यहां एक स्कूल टीचर ने छुट्टी के दिन लड़की को विद्यालय बुलाकर उसके साथ स्टोर रूम में दुष्कर्म किया। वहीं आरोपी टीचर ने लड़की की बहन को कमरे के बाहर से ताला लगा के खड़े रहने को कहां। स्कूल के स्टोर रूम के बाहर लड़की को खड़ा देख ग्रामीणों ने छानबीन की। जिसके बाद टीचर को गांव वालो ने रंगे हाथो पकड़ लिया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। फिलहाल टीचर के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

School Teacher And Girl Caught Doing Unethical Act In Jalore Rajasthan News
School Teacher And Girl Caught Doing Unethical Act In Jalore Rajasthan News

शिक्षक ने किया छात्रा के साथ रेप

ये हैरान कर देने वाली घटना राजस्थान के जालोर जिले के दुगावा गांव की है। यहां एक प्रधानाचार्य ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, दुगावा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीराराम चौधरी ने एक छात्रा और उसकी बहन को छुट्टी के दिन स्कूल बुलाया। और फिर स्कूल के स्टोर रूम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर डाला। आरोपी वीराराम ने दीवार फांद कर स्कूल में प्रवेश किया। वह एक छात्रा को स्कूल के स्टोर रूम में ले गया और उसकी बहन से बाहर से ताला लगवा दिया। स्टोर रूम के बाहर लड़की को देखकर गांव वालो को शक हुआ। जिसके बाद ताला खोलकर शिक्षक और छात्रा को बाहर निकाला गया। गांव वालो ने कमरे में शिक्षक को छात्रा के साथ घिनौना काम करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस पूरी घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और फिर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने लगे।

School Teacher And Girl Caught Doing Unethical Act In Jalore Rajasthan News
School Teacher And Girl Caught Doing Unethical Act In Jalore Rajasthan News

शिक्षक ने कई बार बनाया छात्राओं को हवस का शिकार

गांव वालो ने मामले की सूचना देते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य वीराराम चौधरी कई बार छात्राओं के साथ गलत कर चुका है। गुस्से में लाल ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यहां तक की ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग भी की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।

 

- Advertisment -
Most Popular