iQoo Z7s 5G हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

iQoo Z7s 5G

iQoo Z7s 5G

iQOO ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन सोमवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में iQoo Z7 5G मॉडल लॉन्च किया था। इसी कड़ी में Z7-सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। आईक्यू के इस फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 पर काम करता है। साथ ही 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,500mAh ली-आयन बैटरी यूनिट है। iQOO Z7s 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है। आइए, iQOO Z7s 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iQOO Z7s 5G

iQOO Z7s 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • iQoo Z7s 5G में 6.38 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
  • फोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 मिलता है।
  • iQoo Z7s 5G में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है।
  • ग्राफिक्स के लिए Adreno 619L GPU, 8 जीबी तक LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज है।
परफॉर्मेंस Snapdragon 695 5G डिस्प्ले 6.38 inches स्टोरेज 64 GB, 128 GB कैमरा 64 MP + 2 MP, 16 MP बैटरी 4500 mAh भारत में कीमत 18,999 रैम 6 GB, 8 GB
  • कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है। iQoo Z7s 5G के साथ 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C, ब्लूटूथ v5.1, GPS और Wi-Fi 6 मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3.5mm का ऑडियो जैक है।

iQOO Z7s 5G की कीमत

इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे iQoo की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसे नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट कलर में पेश किया गया है।
Exit mobile version