ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसिस अभी भी टॉप पर बरकरार, मोहम्मद शमी को भी हुआ फायदा

IPL 2023 Orange & Purple Cap

IPL 2023 Orange & Purple Cap

IPL 2023 Orange & Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच अलग लेवल का देखने को मिल रही है। अब ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर और लीग समाप्ति की ओर जा रही है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन है। मालूम हो कि ऑरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाजों को दी जाती है। ठीक उसी प्रकार पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: IPL में CSK को लगा चूना, खिलाड़ी पहले हुआ मालामाल, अब दे दिया धोखा!

गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। वहीं, सीजन की आठवीं हार झेलने के बाद हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स भी इस आईपीएल सीजन से बाहर हो चुकी है।

ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसी बरक़रार

ऑरेंज कैप फाफ डुप्लेसी के पास है। वो काफी लम्बे समय से पहले पायदान पर हैं। डुप्लेसी 12 मैचों में इस सीजन अब तक 631 रन ठोक चुके हैं। वहीं, शुभमन गिल शतकीय पारी खेलने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गिल 13 मैचों में अब 576 रन बनाए हैं। 575 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। वो भी एक शतक जड़ चुके हैं। डेवोन कॉनवे 498 रन जड़कर चौथे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 12 मैचों में 479 रन बनाए हैं।

IPL Orange Cap List 2023

Rank Name of Player Team Total Runs 1 Faf Du Plessis Royal Challengers Bangalore 631 2 Shubhman Gill Gujarat Taitans 576 3 Yashasvi Jaisawal Rajsthan Royals 575 4 Devon Convey Chennai Super Kings 498 5 Suryakumar Yadav Mumbai Indians 479

वहीं पर्पल कैप की अगर बात करें तो ये कैप गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है। शमी आईपीएल 2023 में अभी तक 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। राशिद खान भी 23 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर काबिज हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 20 विकेट चटकाने के बाद चौथे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती 19 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें: Rashami Desai Troll: रश्मि देसाई ने पहनी रिविलिंग ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

IPL Purple Cap List 2023

Position Player Name Team Name Matches Played Wickets Economy 1 Mohammed Shami Gujrat Titans 13 23 7.54 2 Rashid Khan Gujarat Titans 13 23 7.96 3 Yuzvendra Chahal  Rajasthan Royals  13 21 8.02 4 Piyush Chawla  Mumbai Indians  13 20 7.66 5 Varun Chakravarthy   kolkata knight Riders 13 19 8.03

यह भी पढ़ें: 

Domestic Cricket: घरेलू सीजन 2023-24 का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version