MI vs GT Match no. 57 Details, Head to Head stats, Dream 11 Team, Weather and Pitch report

MI vs GT match details

MI vs GT match details

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज (12 मई) को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के लिए ये मैच मस्ट विन वाला रहने वाला है क्यूंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ये मैच किसी की सूरत में जीतना ही होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा।

MI vs GT Match Details

Match MI vs GT League IPL 2023 Date Friday, 12 May 2023 Time 07:30 PM (IST) Venue Wankhede Stadium Match No. 57

MI vs GT Match Preview

मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और यही कारण है की टीम वापसी करने में सफल रही है। सीजन के शुरुआत के मैचों में बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और बढेरा ने मिडिल आर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उसने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो वो लगातार फॉर्म में है। उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी बेहतरीन रही है। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया था। इस मैच को जीतकर प्लेऑफ का टिकट अपने नाम करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा दोहरा झटका, केएल राहुल और जयदेव उनादकट हुए IPL 2023 से बाहर

MI vs GT Head To Head Stats

गुजरात टाइंटस का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। इस टीम ने बीते साल आईपीएल में एंट्री की और खिताब जीतने में सफल रही। मुंबई और गुजरात के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। इस बीच दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।

कुल खेले गए मैच  2 मुंबई जीता  1 गुजरात जीता 1 टाई /बेनतीजा  0

IPL 2023 Points Table

गुजरात की टीम अंक तालिका में फिलहाल 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर है। उसने 11 मैचों में 6 जीत दर्ज किए हैं और 12 अंक हासिल किए हैं।

IPL 2023 Points Table

यह भी पढ़ें:→

MI vs GT Playing-XI 

MI: रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडोर्फ

GT: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्‍मद शमी

MI vs GT Pitch Report

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। वहीं यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है। इस पिच पर बड़े लक्ष्य वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं।

  1. इस मैदान में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, क्योंकि इस मैदान में दुसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करना आसान रहता हैं।
  2. इस मैदान में आईपीएल 2023 में मुंबई ने दो बार 200 से भी अधिक के स्कोर को चेस करते हुए मैच जीता हैं।

इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –

कुल आईपीएल मैच  107 पहले बल्लेबाजी पर जीत  49 पहले गेंदबाजी पर जीत  58 

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अबतक आईपीएल के 107 मैच खेले जा चूके हैं, इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 48 मैचो में जीत मिली हैं। वही रन चेस करने वाली टीम ने यहां 58 मैचो में जीत दर्ज की हैं।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: अपनी बेटी के लिए रोहित जीतेंगे आईपीएल 2023 की ट्रॉफी, पत्नी संग वीडियो कॉल पर किया खुलासा

MI vs GT Weather Report

अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। ऐसे में दर्शकों को एक काफी अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।

मौसम पूर्वानुमान –

बारिश की संभावना 10% दिन में तापमान  33°C रात में तापमान  29°C
  1. मैच के दिन वानखेड़े स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 10% बताई गई हैं।
  2. वहीं वानखेड़े स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 33°C, वहीँ रात में तापमान 29°C रहने का अनुमान हैं।
  3. मैच के दिन वानखेड़े का यह मौसम क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा।

MI vs GT Live Telecast

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर किया जाएगा।

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स  मोबाइल/ऑनलाइन जियो सिनेमा

यह भी पढ़ें: ‘हम टेस्ट मैच को मजेदार बना रहे थे’ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा का अजीबोगरीब बयान

MI vs GT Leading Run Scorer

Batter Matches Runs Average Strike Rate Highest Score शुभमन गिल (GT) 2 108 54.00 154.28 56 डेविड मिलर (GT) 2 65 65.00 180.55 46 रिद्धिमान साहा (GT) 2 59 29.50 125.53 55

MI vs GT Leading Wicket Taker

Bowler Matches Wickets Economy Rate Average BBI राशिद खान (GT) 2 4 6.37 12.75 2/24 नूर अहमद (GT) 1 3 9.25 12.33 3/37 मुरुगन अश्विन (MI) 1 2 7.25 14.50 2/29

और देखें: ICC Rankings: IPL में गदर मचाने को तैयार Rashid Khan, बने टी20 के नंबर-1 गेंदबाज

MI vs GT Dream 11 Team

MI vs GT dream 11 team

MI vs GT Dream11 Prediction Wicket-keeper Pick

MI vs GT Dream11 Prediction Batsman Picks

MI vs GT Dream11 Prediction All-rounder Picks

MI vs GT Dream11 Prediction Bowler Picks

MI vs GT Dream11 Prediction Captain and Vice-Captain Picks:

Captain Picks:

Vice-Captain Picks:

यह भी देखें:→

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. मैं इस टीम का उपयोग कहां कर सकता हूं ?

Ans:आप इस टीम का उपयोग लीग 11, विजन 11, ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल पर कर सकते हैं। आपकी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म उनकी सेवा और उनकी प्लेटफ़ॉर्म फीस पर निर्भर हो सकता है। प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 3% – 20% तक हो सकता है।

Q2. वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का हैं?

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हैं, जिसने आईपीएल के 8वे सीजन साल 2015 में वानखेड़े स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 235 रन बनाया था। मुंबई के खिलाफ 10 मई 2015 को खेले गए इस मैच में बैंगलोर की टीम ने मात्र 1 विकेट खोकर 235 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Q3.वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेस कितने रनों का हैं?

वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा रन चेस 214 रन हैं। आईपीएल के 16वे सीजन साल 2023 में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Exit mobile version