Home भारत Indian Railways ने बढ़ाया चार्ट तैयार करने का टाइम, आखरी वक्त पर...

Indian Railways ने बढ़ाया चार्ट तैयार करने का टाइम, आखरी वक्त पर टिकट बुक करने वाले को मिलेगी सुविधा

Indian Railways: रेलवे फाइनल चार्ट तैयार करने का टाइम 5 मिनट बढ़ाकर 15 मिनट कर सकता है। इससे Hand Held Terminal (HHT) में उन यात्रियों की डिटेल आ जाएगी, जो आखिरी मौके पर टिकट बुक कर सकते हैं।

0
7

Indian Railways: भारतीय रेलवे (इंडियन रेलवेज) चार्ट तैयार करने के नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। अभी दूसरा या फाइनल रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से सिर्फ पांच मिनट पहले बनता है। इससे अखीरी समय पर टिकट बुक करने वाले यात्रियों की डिटेल TTE (ट्रवलिंग टिकेट क्सामिनर) को नहीं दिखती है, जो टिकट चेकिंग के दौरान यात्रियों को दिक्कत देती है। इसलिए रेलवे चार्ट तैयार करने की टाइमिंग बदलने पर विचार कर रहा है।

ET Infra Rail Show: Indian Railways to see completion of 400-500 Amrit Bharat Stations in 2024, says Anil Khandelwal, Member, Infrastructure, Railway Board, ET Infra

कितना बढ़ेगा चार्ट तैयार करने का टाइम?

रेलवे फाइनल चार्ट तैयार करने का टाइम 5 मिनट बढ़ाकर 15 मिनट कर सकता है। इससे Hand Held Terminal (HHT) में उन यात्रियों की डिटेल आ जाएगी, जो आखिरी मौके पर टिकट बुक कर सकते हैं। HHT ट्रेन में टिकट चेक करने की प्रक्रिया सरल करने वाला सिस्टम है। इससे TTE को यह चेक करने में आसानी होती है कि ट्रेन में कौन-सी सीट किस यात्री के नाम पर बुक है।

ये भी पढ़े:-CBI caught DRM taking bribe: सीबीआई का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोरी के आरोप में रेलवे के DRM समेत तीन गिरफ्तार

30 मिनट पहले तैयार होता था चार्ट?

फाइनल रिजर्वेशन चार्ट दो साल पहले तक 30 मिनट पहले बनता था। इससे सभी यात्रियों के टिकट की डिटेल HHT में आ जाती थी, चाहे ओंइ उन्होंने कुछ भी वक्त टिकट बुक किया हो। लेकिन, यह समय घटकर 5 मिनट कर दिया गया, जिससे दिक्कत होने लगी।

कैसे तैयार होता है चार्ट?

रेलवे का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने के चार घंटे चार तैयार किया जाता है। जैसे की कैफ्यत एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 8:15 पर रवाना होती है, तो इसका पहला चार्ट 4:15 पर तैयार किया जाएगा। फिर अगर तत्काल या किसी अन्य कोटे की सीट खाली रह जाती है, तो यात्री ट्रेन छूटने से 5 मिनट पहले तक उसे बुक कर सकते हैं। लेकिन, अब यात्री ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले तक ही टिकट कर पाएंगे। उसके बाद फाइनल चार्ट तैयार किया जाएगा।

कब से लागू होगा नया नियम?

रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने पूर्वोत्तर रेलवे समेत सभी क्षेत्रीय रेलवे को 20 दिसंबर को पत्र जारी किया था।