Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIndia Maharajas vs Asia Lions: अब गंभीर नहीं लेना चाहेंगे शोएब से...

India Maharajas vs Asia Lions: अब गंभीर नहीं लेना चाहेंगे शोएब से टक्कर, पहले ही मैच में हुई पिटाई

India Maharajas vs Asia Lions: लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 (Legend League Cricket 2023) का आगाज हो चुका है। 20 मार्च तक चलने वाले इस लीग में कुल आठ मैच खेले जाने हैं। शुक्रवार को पहला मैच खेला गया जिसमें इंडिया महाराजा (India Maharajas) और एशिया लायंस (Asia Lions) का आमना-सामना हुआ। मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली एशिया लायंस ने इंडिया महाराजा को 9 रनों से हरा दिया। इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर इस मैच को जीत नहीं पाए। टॉस जीतकर एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा टीम निर्धारित ओवर निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन पर सिमट गई। मिस्बाह-उल-हक को शानदार प्रदर्शन करने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

Asia Lions vs India Maharajas
Asia Lions vs India Maharajas

मिस्बाह-उल-हक ने खेली दमदार पारी

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी क्रिकेट के मैदान पर ज्ञात दुश्मन हैं। मैच के दौरान दोनों कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इस मैच में भी दोनों का सामना हुआ। ‘द लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ मास्टर्स के पहले मैच में टॉस जीतकर एशिया लायंस ने अपने पहले मैच में 165 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 40 रन बनाए। दिलशान और असगर अफगान ने भी क्रमशः 5 और 1 बनाए। फिर मिस्बाह-उल-हक ने टीम को मैच में वापसी करायी। उन्होंने 73 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। कप्तान शाहिद अफरीदी सिर्फ 12 रन ही बना सके। इस तरह पुरे बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर 165 रन जोड़े। इंडिया महाराजा टीम की तरफ से स्टुअर्ट बिनी और परविंदर अवाना ने 2-2 विकेट चटकाए।

India Maharajas vs Asia Lions
India Maharajas vs Asia Lions

गौतम गंभीर को पहले ही मैच में मिली शिकस्त

जवाब में 166 रनों का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की शुरुआत बेहद ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। लेकिन इसके बाद टीम के बाद टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने मोर्चा संभाला। गंभीर ने दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन उसके बाद लगातार दो विकेट गिरने से इंडिया महाराजा की टीम पर दवाब आ गया। गौतम गंभीर 52 जबकि मुरली विजय 25 रन बनाए। इस तरह पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन पर सिमट गई और 9 रन से मुकाबले को गवां दिया।

- Advertisment -
Most Popular