IND vs SA Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में 135 रनों से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। गौरतलब है कि पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था। उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने वापसी की और तीसरे मैच में भारतीय टीम ने कमबैक किया। जबकि चौथा मैच एक बड़े अंतर से टीम इंडिया ने जीत लिया।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शानदार पारी
भारतीय टीम ने यह मैच संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत जीता है। शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने कमाल की पारी खेली। संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी भी देखने को मिली।
गौरतलब है कि 283 रन भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
अर्शदीप सिंह ने झटके 3 विकेट
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: IND vs SA Pitch Report: वर्ल्ड कप फाइनल में किसका होगा दबदबा, जानिए क्या कहते हैं पिच रिपोर्ट