पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भारतीय गेंदबाजी लाइनअप को लेकर काफी बेतुकी बातें कही है। भारतीय गेंदबाजों को लेकर कमेंट करते हुए कहा कि उनके पास (टीम इंडिया) पाकिस्तान की तरह खतरनाक गेंदबाज नहीं हैं। शहजाद ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ बढ़िया गेंदबाज हैं लेकिन खतरनाक नहीं हैं। हालांकि, उन्होनें ये माना कि भारतीय टीम मे खतरनाक बल्लेबाज जरुर हैं। गौरतलब है कि यह बयान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत की हार के बाद आया है।
पॉडकास्ट के दौरान दिया बेतुका बयान
अहमद शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी राय में वे खतरनाक नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम से तुलना की जिसने ऐतिहासिक रूप से विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत पिछले कुछ वर्षों में महान बल्लेबाज तैयार करने में सफल रहा है और बल्लेबाजों को टीम प्रबंधन से काफी समर्थन मिला है।
शहजाद ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा “उनका कोई अनादर नहीं है। लेकिन भारत की ओर से ऐसा कोई खतरनाक गेंदबाज नहीं हुआ है, जिसका सामना करने से विपक्षी बल्लेबाज डरें। उनके पास बुमराह, जड़ेजा और अश्विन जैसे अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन उनके जैसा कोई खतरनाक गेंदबाज नहीं है। बल्लेबाज खतरनाक हैं।”
बात किसी के भी समझ से परे
ध्यान से देखें तो इस बयान का कोई मतलब नहीं निकतला है। मौजूदा समय में टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज मोहम्मद सिराज भारत से ही हैं। भारत के रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में हैं। ऐसे में ये बातें किसी के भी समझ से परे है।
WTC Final 2023 में हारने के बाद उठे थे कई सवाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से करारी शिकस्त मिली थी जिसके बाद गेंदबाजी को लेकर काफी सवाल उठे। इस हार का सबसे बड़ा कारण भारत की गेंदबाजी लाइनअप बताया गया। खासकर महान स्पिनर आर. अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका न देने को लेकर काफी बातें कही गई। गौरतलब है कि इस समय भारत के कई बड़े खिलाड़ी चोट के कारण टीम इंडिया से दुर हैं। रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह अभी भी चोट से उबर नहीं पाए हैं।