Excessive Sleepiness Causes : मनुष्य के लिए जितना भोजन जरूरी होता है। उतनी ही नींद भी आवश्यक होती हैं, इसलिए हर एक व्यक्ति को भरपूर नींद लेनी चाहिए। ये बात तो आपने सुनी होगी ही कि जो लोग 7-8 घंटे से कम की नींद लेते हैं, उनमें गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन ज्यादा सोने से भी सेहत प्रभावित होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रोजाना 8 से 9 घंटे से ज्यादा की नींद लेने से शरीर को गंभीर परेशानियां होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा सोने (Excessive Sleepiness Causes) से होने वाले नुकसानों के बारे में-
यह भी पढ़ें- पूरी नींद के बाद भी सुबह शरीर में होता है दर्द, इन उपाय से मिलेंगी राहत
ज्यादा सोने से सेहत पर पड़ते हैं ये प्रभाव
- लगातार कई दिनों तक रात में ज्यादा सोने (Excessive Sleepiness Causes) से दिल से जुड़ी बीमारी हो सकती है। हाल ही में किए गए शोध में पता चला है कि जो लोग हर रात 11 घंटे तक सोते हैं, उनमें हृदय रोग विकसित होने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक होती है, जो लोग 7 से 8 घंटे की नींद लेते हैं।
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा सोने से न्यूरोट्रांसमीटर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे सिर दर्द की समस्या होने लगती हैं।
- इसके अलावा जरूरत से ज्यादा नींद (Excessive Sleepiness Causes) लेने से डिप्रेशन की समस्या भी हो सकती हैं।
- जरूरत से ज्यादा सोने से टाइप-2 डायबिटीज को होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
- इसके अलावा ज्यादा सोने (Excessive Sleepiness Causes) से मोटापे की समस्या भी पैदा हो सकती हैं और मोटापा कैंसर, डायबिटीज सहित कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है।
यह भी पढ़ें- रात को नींद न आने की समस्या से हैं परेशान, जानिए कैसे पाए इस समस्या से छुटकारा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।