Honor के दो स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, कीमत 15K रुपये के आसपास

Honor Play 7T

स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने Play 7T और Play 7T प्रो को लॉन्च किया है। ये दोनों फोन मिड-रेंज में आते हैं। ऑनर के नए स्मार्टफोन फिंगप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं। कहा जा रहा है कि ऑनर Play 7T पहले से मौजूद Honor Play 40 Plus स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट होगा, जिसे पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था।

दोनों मॉडल 8 जीबी रैम से लैस होंगे। साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस होगा। आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Honor Play 7T

स्मार्टफोन की कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Honor Play 7T के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,099 यानी करीब 13,100 रुपये में लाया गया है। इसी तरह, Honor Play 7T के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,299 यानी करीब 15,500 रुपये में लाया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन रंगों Magic Night Black, Titanium Sky Sliver और Sea Blue में पेश किया है।

Honor Play 7T

Honor Play 7T के फीचर्स

कंपनी ने Honor Play 7T को 6.74 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देने वाला है। दोनों मॉडल 8 जीबी रैम से लैस होंगे।कंपनी इस डिवाइस को octa-core MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ पेश करती है। यह टॉप पर मैजिक ओएस 7.1 के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो फोन में प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का दिया गया है, जबकि डेप्थ सेंसर 2-megapixel का मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस में 5-megapixel कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 22.5W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:

Twitter Update: ट्विटर यूजर्स को लगा बड़ा झटका, पोल में वोटिंग के लिए देने होंगे पैसे, जानिए मामला

 

Exit mobile version