Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal : हरभजन सिंह ने चहल को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, एशिया कप की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर पूछे सवाल

Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal

Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal

Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 711 विकेट लेने वाले 43 वर्षीय हरभजन सिंह टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज किए जाने से बहुत नाराज हैं। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की अनदेखी के बाद भारतीय सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई है। साथ ही पूर्व खिलाड़ी ने ये भी कहा कि आज के समय में लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में वो भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।

Harbhajan Singh

अपने यूट्यूब चैनल पर चहल के बारे में हरभजन सिंह ने की बात

एशिया कप के टीम को लेकर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “एक बात जो मुझे लग रही है वो यह है कि टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। वो लेग स्पिनर है और गेंद को काफी टर्न करवा सकते है। मुझे नहीं लगता कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारत के पास युजवेंद्र चहल से कोई बेहतर स्पिनर है।“

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, “भारतीय टीम में उनका होना बहुत जरूरी है। मैं यही दुआ कर रहा हूं कि उनके लिए दरवाजे बंद ना हुए हैं। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और इसी वजह से चहल को टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। मैं यह समझ सकता हूं कि इस समय वो अच्छे फॉर्म में नहीं है लेकिन अगर टीम में वो रहेंगे तो उनके साथ टीम का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। जब भी कोई खिलाड़ी ड्रॉप होकर टीम में वापसी करता है तब उसपर अच्छे प्रदर्शन करने का दबाव जरूर होता है। मुझे पूरा भरोसा है कि युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी गेंदबाजी करेंगे।“

गौतम गंभीर भी पूछ चुके हैं टीम को लेकर सवाल

बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। हालांकि, इसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों के नहीं होने से फैंस और पूर्व क्रिकेटर नाराज भी हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने भी ये बात कही थी कि युजवेंद्र चहल को मौका टीम में दी जानी चाहिए थी।

Gautam Gambhir : क्या LSG को छोड़ने वाले हैं मेंटर गौतम गंभीर, केकेआर के साथ बढ़ाई नजदीकियां

Exit mobile version