Sunday, December 29, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलबालों की कई बीमारियों से पाएं छुटकारा, रीठा के पानी का करें...

बालों की कई बीमारियों से पाएं छुटकारा, रीठा के पानी का करें इस्तेमाल

Reetha hair growth tips : खराब लाइफस्टाइल, खना-पान की कमी और वायु प्रदूषण की वजह से बालों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा हैं। इसके अलावा तरह-तरह के प्रोडक्ट्स, शैंपू और ऑयल के इस्तेमाल से बालों की समस्या बढ़ती जा रहीं हैं। लोगों का कहना है कि तमाम उपाय अपनाने के बावजूद भी बालों की समस्या कम नहीं हो रहीं है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारें में बता रहें है, जिसके इस्तेमाल से बालों की कई समस्या कम हो जाएंगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

r40

बालों के लिए, रीठे का पानी ( Reetha ka pani) बहुत फायदेमंद होता हैं। रीठा एक जड़ी-बूटी होती हैं। इसका इस्तेमाल शैंपू की जगह भी किया जा सकता है। रीठा (Reetha hair growth tips) का इस्तेमाल करने के लिए रात भर इसे गर्म पानी में भिगोकर रख दें। फिर सुबह पानी में इसे मैश कर लें और पानी को छान लें। नियमित रूप से इस पानी को बालों में लगाने से कई फायदे मिलते हैं।

रीठा के पानी के फायदे

r41

  • रीठा नामक जड़ी-बूटी के इस्तेमाल से बाल काले और उनकी रंगत बनी रहती हैं।
  • असमय सफेद बालों को रोकने के लिए करें इसका इस्तेमाल।
  • ड्राई और बेजान बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी रीठा का पानी इस्तेमाल करना चाहिए।
  • बालों की ड्राईनेस को करता है कम।
  • रीठा का पानी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की सफाई और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करता है।
  • स्कैल्प में होने वाली खुजली, डैंड्रफ और जलन जैसी कई समस्या को दूर करने में करें इसका इस्तेमाल।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular