Heart Attack : दुनियाभर में कई सालों से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। पहले तो ये केवल ज्यादा उम्र के लोगों को अपनी चपेट में लेता था। लेकिन अब ये 18 से 45 साल के उम्र के लोगों को अपनी चपेट में लें रहा है। भारत में इस बीमारी (Heart Attack) के मामले ज्यादातर एयर पॉल्यूशन यानी वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से सामने आ रहें है।
आज हम आपको डॉक्टर द्वारा बताए गए एक बेहतरीन तरीके के बारे में बताने जा रहें है, जो मौके पर व्यक्ति की जान बचा सकता हैं।
इस ट्रिक को अपनाएं
With #heartattack trending, keep Tab Aspirin 300 mg in your pockets/wallets always & pop it asap if u develop sudden severe chest pain/radiating to neck-left arm. Don't neglect a chest pain as gastritis. Evaluate evaluate. Your heart, your life. Don't let the valentine fail you.
— Dr Edmond Fernandes, MD (@Edmondfernandes) December 4, 2022
इंटनेशनल डॉक्टर एडमॉन्ड फर्नांडेस (Dr Edmond Fernandes) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर हार्ट अटैक से बचने की सलाह दी हैं। उन्होंने बताया कि, अगर किसी को लग रहा है कि उनको हार्ट अटैक आ सकता है तो उन्हें ऐस्पिरिन टैबलेट (Aspirin Tablet) अपने साथ रखनी चाहिए। हार्ट अटैक (Heart Attack) आने की स्थिति में 300 एमजी वाली इस गोली से मरीज की जान बच सकती हैं। Aspirin की एक गोली सिचुएशन को थोड़ा स्टेबल कर सकती है, लेकिन उसी समय पेशेंट को अस्पताल ले जाना बहुत जरूरी हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
हार्ट अटैक (Heart Attack) के कई लक्षण हैं। इन लक्षणों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि-
- सीने में लेफ्ट साइड दर्द हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करें
- बिना वजह बहुत ज्यादा पसीना आना
- सांस फूलना
- घबराहट और बैचेनी महसूस होना
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।