
Bigg Boss 17 : सामने आई ‘बिग बॉस 17’ के घर की पहली झलक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss 17 :टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन काफी चर्चा में रहता है। वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं हाल ही में मेकर्स ने सलमान खान के साथ शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान शो के रिलीज डेट का खुलासा करते नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस बार बिग बॉस के घर में कपल और सिंगल की थीम देखने को मिलेगी। हालांकि अभी कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं अब सोशल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बीबी नए घर के अंदर की झलक देखने को मिल रही है।
‘Bigg Boss 17’ के घर का पहला वीडियो आया सामने
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो ‘बिग बॉस’ 17 के सेट का है। इस वायरल वीडियो में नए घर के अंदर की झलक देखने को मिल रही है, जहां घर का सेट तैयार किया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बिग बॉस का घर बेहद आलीशान होने वाला है। बता दें कि हर साल घर का थीम बदलता रहता है।
सलमान के शो में नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 का प्रोमो रिलीज हो चुका है और पहले प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि आज तक हमने सिर्फ बिग बॉस की आंखें देखी हैं, लेकिन इस बार हमें उनका दिल, दिमाग और दम देखने को मिलेगा। अगले प्रोमो में सलमान ने बताया है कि बिग बॉस 17 में दिल, दिमाग और दम का क्या मतलब होगा।
वहीं कपल्स में से अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, कंवर ढिल्लों-एलिस कौशिक का नाम सामने आ रहा है। वहीं सिंगल्स में शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मोनिका भदोरिया, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, सुमेध मुदगलकर, मल्लिका सिंह, अरिजीत तनेजा, संदीप सिकंद, विवियन डीसेना के जाने को लेकर अपडेट सामने आई है।