PM Modi Mother Demise: पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

PM Modi Mother Demise

PM Modi Mother Demise

 PM Modi Mother Demise: पीएम मोदी की मां हीराबा ने आज यानी शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को अपनी अंतिम सांस ली है। दरअसल, 100 साल की उम्र में श्रीमति हीराबेन मोदी ने अहमदाबाद के यून मेहता अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली है। इस खबर के बाद पीएम फौरन गुजरात पहुंचे और अपनी मां को अंतिम विदाई दी। यहां तक की पीएम मोदी ने अपनी मां की अर्थी को कंधा भी दिया। इस दुख की घड़ी पर देश-विदेश के राजनेताओं सहित कई टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी ट्वीट कर हीराबा (Heeraba) को श्रद्धांजलि दी है।

 

 सितारों ने दी हीराबा को श्रद्धांजलि

माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏

— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @नरेंद्र मोदी जी. ॐ शांति।‘

आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2

— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022

वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने हीराबा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जगजाहिर है। उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशीर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!’

My heartfelt condolences on the passing of Smt. Heeraben Modi. A simple, principled lady, she raised a fine son in our PM Shri Narendra Modiji. 🕉️ Shanti 🙏 My personal condolences to our PM and his family. @narendramodi pic.twitter.com/5RxRXobyca

— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 30, 2022

पीएम मोदी के मां के निधन पर शोक जताते हुए अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा। एक्टर ने लिखा, ‘श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, उन्होंने हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी में एक अच्छा बेटा पैदा किया। शांति हमारे पीएम और उनके परिवार के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदनाएं। @नरेंद्र मोदी’

हीराबा के निधन पर शोक जाहिर करते हुए बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी की उनकी मां के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे। ओम शांति।

The loss of a parent is always heartbreaking and never easy.
Sending you our sincere prayers and wishes during this tough time @narendramodi ji.
May she rest in peace. Om Shanti 🙏🏻

— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 30, 2022

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी को सहानुभूति देते हुए लिखा, ‘माता-पिता का नुकसान हमेशा दिल तोड़ने वाला होता है और कभी आसान नहीं होता। इस कठिन समय के दौरान आपको हमारी सच्ची प्रार्थना और शुभकामनाएं भेजना @नरेंद्र मोदी जी। शायद वह शांति से आराम कर रही है। शांति’

My deepest condolences to Shri @narendramodi on the sad demise of his beloved ‘maa’.
भारत माँ के सपूत की माँ का कर्मयोगी जीवन हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन।
ओम् शांति। pic.twitter.com/bNPWpI9d2P

— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 30, 2022

इसके अलावा द कशमीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट करते हुए   लिखा, ‘श्री @narendramodi को उनकी प्यारी ‘माँ’ के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदना। भारत माता के सपूत का कर्मयोगी जीवन हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। आपको 100 सलाम। शांति।‘

आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022

टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी पीएम मोदी को इस दुख के घड़ी में संवेदना देते हुए लिखा, ‘आदरणीय @narendramodi जी, एक माँ का दुनिया से जाना बहुत पीड़ादायक है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ईश्वर के चरणों में स्थान मिले। शांति।‘

Exit mobile version