Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्ली120 गवाह, 7 आरोपी... कंझावला केस में Delhi Police ने दाखिल की...

120 गवाह, 7 आरोपी… कंझावला केस में Delhi Police ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए बड़ी बातें…

दिल्ली के दिल दहला देने वाला कंझावला केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। झकझोर देने वाले हादसे के तीन महीने पूरे होने के बाद अब आज यानी एक अप्रैल को दिल्ली ने पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में अपनी चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस की ये चार्जशीट लगभग 800 पन्नों की है, जो तैयार करने के लिए पुलिस ने 120 लोगों के बयान लिए गए हैं और सभी सबूतों का अध्ययन किया है।

चार आरोपियों पर हत्या का केस

कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने सात में से चार आरोपियों को हत्या का दोषी माना है। इनके खिलाफ हत्या की धाराओं में चार्जशीट लगाई गई है। चार्जशीट के अनुसार चारों आरोपियों अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल वारदात के दौरान गाड़ी में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Salman Khan: गोल्डी बरार ने भेजा था सलमान को धमकी भरा ईमेल! इंटरपोल की मदद से मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

बाकी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सबूत मिटाने, साजिश में शामिल होने आदि की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें दीपक खन्ना, अंकुश तथा आशुतोष शामिल हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद जिन सात लोगों को आरोपी बनाया है उनमें से पांच आरोपी जेल में हैं जबकि दो लोग जमानत पर रिहा हैं। पुलिस द्वारा चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि इस घटना के दौरान सभी आरोपी नश में थे। आपको बता दें कि इस मामले पर अगली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तिथि तय की गई है।

अंजलि की दर्दनाक मौत

आपको याद ही होगा कि देश की राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात दिल्ली के कंझावला इलाके में अंजलि सिंह एक झकझोर देने वाली घटना का शिकार हो गई थी। अंजलि की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी थी और वह एक पहिए में फंस गई थी, जिसके बाद उसे काफी दूर तक घसीटा गया था। इस दौरान अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: अंबाला में मां-बेटी मिलकर चला रही थी सेक्स रेक्ट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

- Advertisment -
Most Popular