Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधदिल्ली: मच्छर मारने वाली कॉईल ने ली पूरे परिवार की जान, हादसे...

दिल्ली: मच्छर मारने वाली कॉईल ने ली पूरे परिवार की जान, हादसे में डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल

राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर फौरन शवों को कब्जे में कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। हादसे में मरने वालो में चार आदमी और एक महिला है।

delhi: 6 people died of one family

मच्छर मारने वाली क्वाल ने ली पूरे परिवार की जान

राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में आज सुबह 8 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार में 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली। दरअसल, हादसे का शिकार हुआ परिवार बीती रात मच्छरों को भगाने वाली कॉइल को जलाकर सो गया। जिसके बाद कोइल गद्दे पर गिर गई जिससे घर में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया की हादसे के समय घर में 9 लोग मौजूद थे जिसमें से 6 लोगों की मौत हो। मृतकों में एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि आग लगने से घर में धुआं फैल गया जिस कारण सभी की दम घुटने से मौत हो गई।

2 लोग हुए बुरी तरह से जख्मी

दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्री पार्क इलाके में एक ही परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं। जानकारी मिली है कि यह सभी लोग कॉइल जलाकर सो रहे थे। इस दौरान आग लगने से उन्होंने कार्बन मोनोऑक्साइड ज्यादा मात्रा में सूंघ लिया था। इससे इनकी मौत हुई है। हादसे में दो लोग जख्मी हो गए जिनका इलाज जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में कराया जा रहा है।

- Advertisment -
Most Popular