Monday, October 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHugh Jackman: पत्नि से अलग होने के बाद डेडपूल एक्टर ह्यू जैकमैन...

Hugh Jackman: पत्नि से अलग होने के बाद डेडपूल एक्टर ह्यू जैकमैन का छलका दर्द, पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘दर्द बहुत अच्छा है’

Hugh Jackman: हॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ह्यू जैकमैन इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में ह्यू जैकमैन अपनी वाइफ डेबोरा-ली फर्नेस से अलग हुए हैं। शादी के 27 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया और अब जैकमैन सिंगल लाइफ गुजार रहे हैं। इस बीच जैकमैन ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे काफी थके हुए लग रहे हैं। इस दौरान उनका चेहरा भी लाल नजर आ रहा है। बता दें कि खबर है कि इन दिनों हॉलीवुड एक्टर अपने नए पार्टनर की तलाश में हैं।

grdthf

ये भी पढ़े: Hemamalini : जब राज कपूर ने फिल्म के लिए हेमा मालिनी से कर दी थी अजीबोगरीब डिमांड, जानिए क्या था एक्ट्रेस का रिएक्शन

जिम में पसीना बहाते नजर आए Hugh Jackman

आपको बता दें कि ह्यू जैकमैन ‘डेडपूल 3’ के जरिए एक बार फिर वूल्वरिन के किरदार में वापसी करने वाले हैं। इस बीच उन्होंने जिम से अपनी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे वेट उठाते हुए काफी थके दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने दो फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे हंसते दिख रहे हैं। इस पोस्ट के साथ जैकमैन ने कैप्शन में लिखा- ‘दर्द बहुत अच्छा है।’ वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर आई है कि अपनी वाइफ डेबोरा-ली फर्नेस से अलग होने के बाद जैकमैन डेटिंग गेम में वापस आ गए हैं।

gcnhjyyjh

शादी के 27 साल बाद अलग हुआ ये कपल

गौरतलब है कि ह्यू ने पिछले साल अप्रैल में अपनी शादी की 27वीं सालगिरह मनाई थी। लेकिन पिछले ही महीने उन्होंने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी जिससे उनके फैंस को झटका लगा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,  ‘हमें एक अद्भुत, प्यारी शादी में लगभग तीन दशकों तक एक साथ रहने का सौभाग्य मिला है। अब हमार सफर बदल रहा है और हमने अपनी पर्सनल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए अलग होने का फैसला किया है।’

- Advertisment -
Most Popular