Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, CSK vs LSG: शाम 7:30 बजे खेला जाएगा मैच, यहां...

IPL 2023, CSK vs LSG: शाम 7:30 बजे खेला जाएगा मैच, यहां देखें घर बैठे लाइव मैच

IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 टूर्नामेंट का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आज शाम 7:30 बजे चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। चार साल बाद चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर लौट रही है। सीएसके अपना शुरुआती मैच हार गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने ओपनिंग मैच में गुजरात जायटंस से 5 विकेट से हार गई थी। टीम को इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।

वहीं लखनऊ की टीम अपनी जीत का सिलसिला बनाए रखना चाहेगी। लखनऊ ने अपने ओपनर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। चेन्नई यह मैच जीतकर आईपीएल 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी जबकि लखनऊ यह मैच जीतकर अपना मोमेंटम जारी रखना चाहेगी।

IPL 2023, CSK vs LSG
IPL 2023, CSK vs LSG

पिछले मैच में CSK को मिली थी हार

पिछले मैच में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए थे। लेकिन गुजरात ने 4 गेंद शेष रहते यह मैच जीत लिया। उस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की तेज-तर्रार पारी खेली थी। कुछ ऐसी ही शानदार पारी की उम्मीद उनसे लखनऊ के खिलाफ मैच में होगी। इसके अलावा बेन स्टोक्स भी इस मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।

 IPL 2023, CSK vs LSG
IPL 2023, CSK vs LSG

यहां देखें फ्री में लाइव मुकाबला

आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सीएसके और लखनऊ के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है। आईपीएलल 2022 में हुए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मैच आज (3 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी।

- Advertisment -
Most Popular