IPL 2023, CSK vs KKR Match Details, Weather and Pitch Report, Live Telecast

Weather and Pitch Report

IPL 2023, CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 61वां मैच रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। चेन्नई ने इसी सीजन ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में केकेआर को धूल चटाई थी। ऐसे में केकेआर के पास चेन्नई को घर में हारने का मौका है।

CSK vs KKR Match Details

Match CSK vs KKR League IPL 2023 Date Sunday, 14 May 2023 Time 07:30 PM (IST) Venue MA Chidambaram Stadium Match No. 61

CSK vs KKR Pitch Report

चेपॉक पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए समान रूप से चुनौतीपूर्ण होती है। ये पिच धीमी है और यहां काफी कम बाउंस देखने को मिलता है, जिसकी वजह से गेंद बल्ले पर उतने अच्छे से नहीं आती, जितना कि अन्य मैदानों पर आती है।

  1. वहीं स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिलती है। यहां अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है।
  2. ऐसे में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

इस सीजन मैदान में कुल आईपीएल मैच –

कुल आईपीएल मैच 05 पहले बल्लेबाजी पर जीत 02 पहले गेंदबाजी पर जीत 03

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Video: मैच के दौरान स्टेडियम में लगे ‘धोनी धोनी’ के नारे, हाथ उठाकर लोगों का स्वीकार किया अभिवादन

CSK vs KKR Weather Report

अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान रविवार को चेन्नई में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज 4 – 6 फीसदी है। दिन का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान –

बारिश की संभावना 4-6% दिन में तापमान  40°C रात में तापमान  30°C
  1. मैच के दिन चेपॉक स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 4-6 % बताई गई हैं।
  2. वहीं चेपॉक स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 40°C, वहीं रात में तापमान 30°C रहने का अनुमान हैं।

CSK vs KKR Live Telecast

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर किया जाएगा।

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स  मोबाइल/ऑनलाइन जियो सिनेमा

यह भी पढ़ें: लंबे समय के बाद ‘सर’ जडेजा की दमदार वापसी, पूरा किया अपना 11वां फाइव विकेट हॉल

 

Follow South Block Digital For More Sports Updates

 

Exit mobile version