Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनबॉलीवुडAdipurush New Poster : आदिपुरुष के नए पोस्टर पर छिड़ा विवाद, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर...

Adipurush New Poster : आदिपुरुष के नए पोस्टर पर छिड़ा विवाद, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Adipurush New Poster : साउथ इंडस्ट्री के हैंडसम हंक प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बीते साल राम नवमी के दिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का पोस्टर लॉन्च हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी। कई लोगों ने तो प्रभास को फिल्म तक नहीं करने की सलाह दे दी थी। इससे पहले भी फिल्म के टीजर को लेकर मेकर्स को खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, अब एक बार फिर ‘आदिपुरुष’ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब फिल्म के नए पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है।

आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था। पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक्टर प्रभास (prabhas) और सनी ने कवच ​​और धोती पहन रखी है। साथ ही उन्होंने धनुष और बाण भी धारण कर रखा हैं। जबकि माता सीता के किरदार में कृति सैनॉन एक सिंपल साड़ी में सिर ढके नजर आ रही हैं। इसके अलावा देवदत्त तीनों की सेवा में सिर झुकाएं नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मैं खुशकिस्मत था कि…’ सुशांत सिंह राजपूत को याद कर विवेक ओबरॉय का छलका दर्द, खोले इंडस्ट्री के राज

पोस्टर पर फिर छिड़ा विवाद

हालांकि नए पोस्टर (Adipurush New Poster) के सामने आते ही लोगों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी है। खुद को हिंदू धर्म के प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं। संजय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, पोस्टर में हिंदू माइथोलॉजी के कैरेक्टर्स को सही तरीके से नहीं दिखाया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि- पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम जी को हिंदू धर्मग्रंथ में उल्लेख रामचरितमानस की नेचुरल आत्मा और नेचर के उल्ट कपड़ो में दर्शाया गया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया है कि पोस्टर में रामायण के सभी पात्रों ने जनेऊ नहीं पहनी हैं, जिसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है।

सिंदूर ना लगाने पर भी छिड़ा विवाद

Adipurush Controversy : फिल्म के नए पोस्टर पर फिर मचा हंगामा, 'मां सीता' की मांग से गायब सिंदूर को बनाया मुद्दा ... - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar ...

जनेऊ के अलावा संजय ने अपनी शिकायत में एक ओर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- पोस्टर में सीता के कैरेक्टर में कृति सैनॉन ने सिंदूर नहीं लगाया है, जिससे वह अविवाहित महिला के तौर पर नजर आ रही हैं। इससे सनातन धर्म का अपमान होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि- मेकर्स और कलाकारों ने ये जानबूझकर किया है ताकि सनातन धर्म का अपमान हो सकें। यह काफी निंदनीय है और अगर भविष्य में ऐसा किया जाता है तो इससे देश के राज्यों में कानून-व्यवस्था को खतरा पहुंच सकता है। आपको बता दें कि संजय दीनानाथ तिवारी ने ये शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए), 298, 500 और 34 के तहत दर्ज करवाई है।

वैसे तो फिल्म के रिलीज होने में अभी बहुत समय है, लेकिन अभी से आदिपुरुष लगातार विवादों में बनी हुई है। कभी हिंदू देवताओं के चित्रण तो कभी विजुअल इफेक्टस की घटिया क्वालिटी को लेकर। बहरहाल इन सबके बीच फिल्म बड़े पर्दे पर 16 जून 2023 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- ‘मैं खुशकिस्मत था कि…’ सुशांत सिंह राजपूत को याद कर विवेक ओबरॉय का छलका दर्द, खोले इंडस्ट्री के राज

- Advertisment -
Most Popular