Sunday, November 10, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनCharu Asopa: इंस्टेंट नूडल खाकर गुजारे है चारू असोपा ने अपने दिन,...

Charu Asopa: इंस्टेंट नूडल खाकर गुजारे है चारू असोपा ने अपने दिन, एक्ट्रेस का स्ट्रगलिंग दिनों पर छलका दर्द

Charu Asopa: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस चारू असोपा आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। चारू ने अपनी एक्टिंग के दम पर घर घर में अपनी खास जगह बनाई हैं। हाल ही में चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक को लेकर भी चर्चा का केंद्र बनी रही थीं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बेटी जियाना के संग एक अपार्टमेंट में रह रही हैं। एक्ट्रेस ने लाइफ में आगे बढ़ते हुए एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं एक इंटरव्यू में चारू ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर बात की।

Charu Asopa

ऐसे गुजारा करती थीं Charu Asopa

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारू असोपा ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर बात करते हुए कहा,“मेरे करियर में एक समय ऐसा भी आया जब एक साल का ब्रेक लेना पड़ा जो कि बहुत मुश्किल फेज था। मैं मैगी का एक छोटा पैकेट खरीदती थी जिसे मैं एक दिन में आधा खाती और बाकी अगले दिन के लिए रख देती थी। मैं इन इंस्टेंट नूडल्स पर निर्भर थी और मेरे पास अच्छा मेकअप का सामान खरीदने के लिए पैसे भी नहीं थे। मुझे अपने चेहरे पर कटिंग के लिए गरम मसाला का इस्तेमाल करके मैनेज करना पड़ता था लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं ऑडिशन को भी एंजॉय करती थी। मेरे दोस्त मुझे पार्टियों में बुलाते थे लेकिन मैं नहीं जाती था क्योंकि मेरा फोकस बिल्कुल क्लियर था। यही वजह थी कि मैं शहर में थी।’

charu1

ये भी पढ़े: Charu Asopa : जब बारिश की वजह से चारू आसोपा को सेट पर गुजारनी पड़ी थी रात, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

चारू असोपा को भी झेलने पड़े है रिजेक्शन

‘मेरे अंगने में’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”शुरुआती दिनों में मुझे काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। हर दिन मैं तैयार होती थी और ऑडिशन के लिए जाती थी लेकिन लोकल ट्रेनों और बसों में ट्रैवल करती थी और फिर ऑडिशन का इंतजार करती थी और तब तक मेरा हुलिया ही खराब हो जाता था। मैं वॉक-इन ऑडिशन देती थी और अगर कोई शो नहीं चल रहा था तो मुझे शुरुआत से शुरुआत करनी पड़ती थी। मैं अपने ऑडिशन में शॉर्टलिस्ट हो जाती थी लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं हो पा रहा था। मैंने एक्ट्रेस बनने के अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ा। मुश्किल सिचुएशन में रहने के बावजूद मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहती हूं। मैं छोटी-मोटी कैमियो भूमिकाएं भी करूंगी लेकिन कभी खाली नहीं बैठूंगी।”

- Advertisment -
Most Popular