फीफा वर्ल्ड कप के दीवानों के लिए अगला एक महीना काफी रोमांचक रहने वाला है। 20 नवंबर से फीफा विश्व कप का मैच क़तर में खेला जाएगा। फुटबॉल के महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट में बड़े-बड़े धुरंधर अपना जलवा बिखेरेंगे। अगर आप आईपीएल के फैंस हैं और आपको फीफा विश्व कप भी देखना अच्छा लगता है तो आप भी टिकट ले मैच का आनंद ले सकते हैं। पर क्या आपको पता है कि वो टिकट कितने में मिलेगी ? चलिए हम आपको आपको बताते हैं कि भारत में होने वाले आईपीएल और फीफा के वर्ल्ड कप की टिकटों की कीमत में कितना अंतर है ?
इस फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमें होंगी जिसके बीच मुकाबला खेला जायेगा। पूरा टूर्नामेंट दोहा शहर और उसके आसपास के आठ स्टेडियमों में खेला जायेगा। इस सीजन 64 मैच खेले जाने हैं। इसकी तैयारी 2010 से ही बड़े पैमाने पर चल रही है। महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं पर काम करने के बाद अब कतर पूरी तरह से तैयार है। मैच 20 नवंबर से शुरू होगी जिसमे लगभग 1.2 मिलियन अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के कतर पहुंचने की उम्मीद है।
कितनी होगी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक टिकट की कीमत?
दोनों के टिकटों के बीच काफी बड़ा अंतर देखा जा सकता है। अमूमन आपको ऐसा लग सकता है कि आईपीएल की टिकटें महंगी होती होगी लेकिन ऐसा नहीं है। फीफा की टिकटों के लिए काफी बड़ी रकम वसूली जाती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि आईपीएल के एक मैच के लिए सबसे कम कीमत वाली टिकट 400 रुपये होती है तो वहीं फीफा वर्ल्ड कप के लिए 37 हजार रुपये लगते हैं। आईपीएल के हालिया सीजन में जो सबसे महंगी टिकट थी उसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी गई थी जबकि फीफा वर्ल्ड कप में सबसे महंगी टिकट की कीमत 13 लाख रुपये तक भी जा सकती है।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के टिकटों के दाम (भारतीय मुद्रा में)
ग्रुप स्टेज के मैच टिकट की कीमत – 53 हजार से लेकर 4.80 लाख रुपये तक
प्री क्वार्टर फाइनल की टिकटों की कीमत- 37 हजार से लेकर 8 लाख रुपये तक
क्वार्टर फाइनल की टिकटों की कीमत -47 हजार से लेकर 3.50 लाख रुपये तक
सेमीफाइनल मुकाबलों के टिकटों की कीमत- 77 हजार से लेकर 3.50 लाख रुपये तक
फाइनल मैच के टिकटों की कीमत – 2.25 लाख से 13.39 लाख रुपये तक
IPL 2022 में स्टेडियम के हिसाब से टिकटों की कीमत
एमए चिदंबरम, चेन्नई – 1500 से लेकर 5 हजार रुपये तक
चिन्नास्वामी, बेंगलुरु – 1500 से लेकर 18 हजार रुपये तक
वानखेड़े, मुंबई – 800 से लेकर 35 हजार रुपये तक
पीसीए, मोहाली – 800 से लेकर 25 हजार रुपये तक
अरुण जेटली, दिल्ली – 500 से लेकर 15 हजार रुपये तक
सवाई मानसिंह, जयपुर – 500 से लेकर 15 हजार रुपये तक
ईडन गार्डन्स, कोलकाता – 400 से लेकर 14 हजार रुपये तक
उप्पल, हैदराबाद – 400 से लेकर 18 हजार रुपये तक