Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतएमपीरामनवमी पर बड़ा हादसा: इंदौर में मंदिर में कुएं की छत धंसने...

रामनवमी पर बड़ा हादसा: इंदौर में मंदिर में कुएं की छत धंसने से 13 लोगों की गई जान, जानें कैसे हुई ये दुर्घटना?

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। पटेल नगर स्थित बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी (कुएं) की छत गिरने की वजह से लोग इसमें गिर गए। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर आई है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 लोगों को बचाया जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है। सीढ़ियों और रस्सियों की सहायता से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुएं की गहराई 50 फीट से भी अधिक थी।

मंदिर में ज्यादा भीड़ थी मौजूद

यह हादसा बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी के मौके पर मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। इस वजह से मंदिर में काफी भीड़ मौजूद थी। 30 से भी ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। इस दौरान वजह ज्यादा हो गया, जिसकी वजह से छत टूट गई और लोग इस हादसे का शिकार हो गए। बावड़ी में गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर बातचीत की और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इंदौर जिला प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के हरदोई में दर्दनाक हादसा: कार और ई-रिक्शा की जबरदस्त भिड़ंत ने ली 5 लोगों की जान

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया हैं। उन्होंने कहा- “इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।“

आंध्र प्रदेश में पंडाल में लगी आग

एक ओर इंदौर में रामनवमी के मौके पर ये हादसा हो गया, तो दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश से भी आग लगने की एक घटना सामने आई है। पश्चिमी गोदावरी जिले के वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में आग लग गई। ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस दौरान जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। समय रहते ही श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के सोलन में रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा, 3 की दर्दनाक मौत

- Advertisment -
Most Popular