Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeगुजरातगुजरात : भूपेंद्र पटेल ने फिर ली सीएम पद की शपथ, पीएम...

गुजरात : भूपेंद्र पटेल ने फिर ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी मंच पर रहें उपस्थित

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। पार्टी ने राज्य में 156 सीटें जीती। यह गुजरात में किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। जिसके बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार सीएम पद के लिए ताजपोशी हो गई। बीजेपी की इस जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली। बीजेपी ने चुनाव से पहले ही सीएम चेहरे के तौर पर उनके नाम का ऐलान कर दिया था।

 

modi

 

पीएम मोदी भी मंच पर रहें उपस्थित
गुजरात में आज सीएम पद पर भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार शपथ ली है। भूपेंद्र पटेल के साथ 16 अन्य ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

patel

 

 

भूपेंद्र पटेल की सरकार में कौन-कौन बना मंत्री?

1 कनुभाई देसाई
2 ऋषिकेश पटेल
3 राघवजी पटेल
4 बलवंत सिंह राजपूत
5 कुंवरजी बावलिया
6 मुलुभाई बेरा
7 भानुबेन बाबरियाठ
8 कुबेर डिडोर.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
9 हर्ष सांघवी
10 जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री
11 मुकेश पटेल
12 पुरुषोत्तम सोलंकी
13 बच्चू भाई खाबड़
14 प्रफुल्ल पानसेरिया
15 भीखू सिंह परमार
16 कुंवरजी हलपति

- Advertisment -
Most Popular