Bangladesh, Chinmoy Krishna Das: बांग्लादेश में गिरफ्तार इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत पर सुनवाई अगले महीने के लिए टाल दी गई है। चिन्मय दास की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन उनकी ओर से कोई वकील पेश न होने की वजह से कोर्ट ने सुनवाई दो जनवरी तक के लिए टाल दी। गौरतलब है कि बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली प्रमुख आवाज रहे हैं।
इसके पहले पिछले सप्ताह सोमवार 25 दिसम्बर को चिन्मय दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। वे एक रैली में भाग लेने के लिए चटगांव जा रहे थे। उनके खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाया है।
वकीलों ने उनके लिए पेश होने से इनकार कर दिया
दरअसल, आज मंगलवार 3 दिसम्बर को चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर चटगांव की कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों ने उनके लिए पेश होने से इनकार कर दिया। इसके बाद अदालत ने कार्यवाही स्थगित कर दी। जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 2 जनवरी 2025 को अगली तारीख तय की गई है। जानकारी के मुताबिक चिन्मय दास के लिए मुकदमा लड़ रहे वकील पर हमला किए जाने की खबरें सामने आई हैं लेकिन अभी तक बांग्लादेश की सरकार द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ राजद्रोह का आरोप
गौरतलब है कि बांग्लादेश में पुजारियों पर हमले की घटना को देखते हुए इस्कॉन ने निर्देश जारी किया है। इस्कॉन ने पुजारियों को निर्देश दिया है कि अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पुजारी की वेश-भूषा में बाहर नहीं निकलें और शहर के संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें।
बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था और आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। पिछले सप्ताह सोमवार 25 दिसम्बर को चिन्मय दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। वे एक रैली में भाग लेने के लिए चटगांव जा रहे थे। उनके खिलाफ राजद्रोह का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: Bangladesh Infiltration: बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ, बीएसएफ ने किया बड़े रैकेट का पर्दाफाश