Badshah Controversy: बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Rapper Badshah Controversy) अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके गाने काफी लोकप्रिय होते हैं जिसे काफी बाद देखा और सुना जाता है। अब गानों के साथ-साथ बादशाह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने लगे हैं।
दरअसल, बादशाह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। यह केस एक मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने एक लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। जो फीस तय की गई थी उसका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इस मामले में बादशाह के खिलाफ करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।
कई रिमाइंडर देने के बाद उठाया कदम
शिकायतकर्ताओं ने यह आरोप लगाया है कि कई रिमाइंडर देने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। सभी प्रयासों के बावजूद बादशाह ने केवल झूठे वादे किए हैं और भुगतान की तारीख को भी टाल दिया है, बल्कि एक भी पैसा नहीं दिया है। बावला ट्रैक में बादशाह और अमित उचाना हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 15.1 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। इसे बादशाह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।
‘ब्राउन रंग’ सॉन्ग को लेकर विवाद जारी
गौरतलब है कि अपने गाने ‘ब्राउन रंग’ को लेकर काफी दिनों से विवादों में बने हुए हैं। इस बीच उनका नाम फिर से विवादों में आ गया है। बता दें कि पिछले साल बादशाह ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी एप फेयरप्ले का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हुए थे। रैपर समेत कम से कम 40 अन्य हस्तियां फेयरप्ले एप को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों की नजर में आईं।
ये भी पढ़ें: Badshah: बादशाह के माता-पिता ने उनके अंतरधार्मिक विवाह को लेकर की थी भविष्यवाणी, बोलें- ‘शादी में होंगी समस्याएं’