Baby John Box Office Day 1: वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ बुधवार, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तमिल डायरेक्टर कलीस की इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। बॉक्स ऑफिस पर जहां बीते तीन हफ्तों से ‘पुष्पा 2- द रूल’ का साम्राज्य है, वहीं ओपनिंग डे पर ‘बेबी जॉन’ क्या गुल खिलाने वाली है। हालांकि, ‘बेबी जॉन’ की एडवांस बुकिंग उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। इसकी एक वजह यह भी है कि टिकटों की बिक्री (रविवार) देर से शुरू हुई।
22 दिसंबर को ही शुरु हो चुकी थी बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग
‘बेबी जॉन’ के रिलीज के पहले दिन की एडवांस बुकिंग 22 दिसंबर को ही शुरू हो गई थी। सैकनिल्क की मानें तो तीन दिन में फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ 5.09 करोड़ रुपए कमा लिए थे। अब ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो गई है और पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आने लगे हैं। फिल्म ने भारत में अब तक (दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक) 2.82 करोड़ रुपए कमाए हैं।
बहरहाल, Baby John Box Office आखिरकार देश में 27000 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। एक और बात है कि ‘पुष्पा 2’ देशभर में 5 भाषाओं में रिलीज हुई है, जबकि ‘बेबी जॉन’ सिर्फ हिंदी में।
पुष्पा-2 को पीछे छोड़ सकती है वरुण धवन की फिल्म
आपको बता दें, हाल ही में अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 फिल्म भी रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए लगभग 3 हफ्ते हो गए है। 3 हफ्तों के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। वहीं बीते शुक्रवार को शाहरुख खान की डबिंग फिल्म मुफासा रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं। ऐसे में वरुण धवन की फिल्म का रिलीज होना दोनों फिल्मों को टक्कर दे सकती है।
ये भी पढ़ें: Baby John: ‘बेबी जॉन’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म