Friday, October 18, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAshes Series 2025-26 का शेड्यूल जारी, 21 से होगा मैच का आगाज

Ashes Series 2025-26 का शेड्यूल जारी, 21 से होगा मैच का आगाज

Ashes Series 2025-26 schedule released: एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल जारी हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को शेड्यूल का ऐलान किया। इसके अनुसार 142 साल पुरानी इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। खास बात यह है कि एशेज के इतिहास में साल 1982-83 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार इस सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर नहीं खेला जा रहा है और पर्थ को पहले टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया पूरे शेड्यूल का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया है। पर्थ के नए स्टेडियम ऑप्टस में 21 से 25 नवंबर तक पहला मुकाबला खेला जाएगा तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 4 से 8 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा। इसके बाद दोनों टीमों को एक लंबा ब्रेक मिलेगा>

जिसमें तीसरा मुकाबला 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड ओवल स्टेडियम में होगा। वहीं क्रिसमस के अगले दिन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 से 8 जनवरी तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Ashes 2025-26 का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- पर्थ में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक
  • दूसरा टेस्ट- गाबा में 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक
  • तीसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक
  • चौथा टेस्ट- मेलबर्न में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
  • पांचवां टेस्ट- सिडनी में 4 जनवरी से 8 जनवरी तक

सबसे पुरानी सीरीज ‘द एशेज’ की शुरुआत

बता दें कि दुनिया की सबसे पुरानी सीरीज ‘द एशेज’ की शुरुआत 1882 में हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड 1877 से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दुनिया का पहला टेस्ट मैच इन दोनों देशों के बीच हुआ था और बाद में इसका नाम एशेज सीरीज पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 15 एशेज टेस्ट में से 13 जीते हैं और दो ड्रा कराए हैं।

Read More: Ashes Series 4th Test : जैक क्रॉली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तोड़ी कमर, माइकल वॉन ने भी शतक की सराहना की

- Advertisment -
Most Popular